UP Lok Sabha Election 2024: रायबरेली और अमेठी से कौन लड़ेगा चुनाव? राहुल-प्रियंका के करीबी नेता के दावे ने चौंकाया
UP Lok Sabha Chunav 2024: अमेठी और रायबरेली सीट से कौन चुनाव लड़ेगा इस सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने अपनी राय दी है. अटकलों के बीच इन दो नामों का ज़िक्र किया.
UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में पहले और दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हो चुका है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से अभी तक ये साफ नहीं चुका है कि अमेठी और रायबरेली सीट को कौन चुनाव लड़ेगा. उत्तर प्रदेश की वीवीआईपी लोकसभा सीट रायबरेली और अमेठी पर कांग्रेस किसे उम्मीदवार बनाएगी इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है. इस बीच कांग्रेस नेता दीपक सिंह बीजेपी पर तंज कसा है.
अमेठी और रायबरेली से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा की उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता दीपक सिंह कहते हैं, "...हम सभी आश्वस्त हैं कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी आएंगे और बीजेपी को हराएंगे.” एक ओर जहां रायबरेली में सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद से ही अटकलों का दौर जारी है वहीं अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वह इसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़कर दिखाएं. इससे पहले यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने भी दावा किया था कि प्रियंका और राहुल, अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं.
कांग्रेस रायबरेली से किसे देगी टिकट?
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़ने के बाद से रायबरेली में उनकी जगह कौन चुनाव लड़ेगा, इसकी चर्चा तेज हो गई थी और अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है कि उनकी जगह कौन लेगा यानी इस सीट से कौन चुनावी रण में हुंकार भरेगा. सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की हो रही हैं कि रायबरेली से प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.
20 मई को होगा मतदान
अमेठी और रायबरेली सीट को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था, लेकिन साल 2019 के चुनाव में इस सीट पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया था. वहीं कांग्रेस ने अब तक इस सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. गौरतलब है कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और माना जा रहा है कि इस सीट से भी वह नामांकन कर सकते हैं. अमेठी में पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 3 मई है. वहीं अमेठी सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होगा. तो वहीं रायबरेली सीट पर भी 20 मई को ही मतदान होना है.