UP Lok Sabha Election 2024: मल्लिकार्जुन खरगे बोले- 'पीएम मोदी ने उतना राम का नाम नहीं लिया होगा, जितना कांग्रेस को गाली दिया होगा'
UP Lok Sabha Chunav 2024: लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोद पर जोरदार प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का धन्यवाद की वह 600 पार नहीं बोल रहे हैं.
UP Lok Sabha Elections 2024: मल्लिकार्जुन खरगे और अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर जोरदार प्रहार किया. उन्होंने पीएम मोदी पर कई गंभीर आरोपी भी लगाए. उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी इतना झूठ बोलेंगे तो हम क्या करेंगे.
मल्लिकार्जन खरेगे ने कहा कि इंडिया गठबंधन बहुत मजबूती के साथ लड़ रहा है और लड़ेगा. अगर गठबंधन की सरकार आएगी तो हम दस किलो राशन देंगे. उन्होंने कहा कि अभी तक चार चरण के चुनाव हो चुके हैं इसमें इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है. देश ने पीएम मोदी की विदाई तय कर दी है. मैं कह सकता हूं इंडिया गठबंधन 4 जून को सरकार बनाने जा रही है.
''हम गरीबों की लड़ाई लड़ रहे हैं''
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है, ये विचारधारा का चुनाव है. हम दो विचारधाराओं के बीच लड़ रहे हैं और उसी की लड़ाई भी है. एक तरफ गरीबों के पक्ष के लोग हैं और दूसरी तरफ एक ओर अमीरों के पक्ष के लोग हैं. हम गरीबों की ओर से लड़ रहे हैं, जिनको खाने के लिए एक वक्त का खाना, नौकरी नहीं मिलती. खरगे ने कहा, ''पीएम मोदी ने उतना राम का नाम नहीं लिया होगा, जितना उन्होंने कांग्रेस को गाली दिया है. ''
सरकार में इतनी नौकरियां खाली है और केंद्र सरकार उसको भरने को तैयार नहीं है. हम भेदभाव मिटाने के लिए, गरीबों की लड़ाई लड़ रहे हैं. मेरे 53 साल के पोलिटिकल करियर में ऐसा नहीं देखा जैसा इस बार हो रहा है. ये चुनाव देश का भविष्य बनाने वाला चुनाव है. दलित, आदिवासी पिछड़ों के हक की लड़ाई का ये चुनाव है. उन्होंने कहा संविधान बचेगा तभी ये सब बच पाएगा.
''जनता की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं''
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वोट का अधिकार सबको है. वोट है तो आप किसी को भी ला सकते हैं. अगर लोकतंत्र नहीं बचेगा तो कैसे आप किसी को बदलेंगे. हम जनता की तरफ से ये चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी के लोग कई जगह हमारे लोगों को नामांकन करने से रोक रहे हैं. गठबंधन आगे चल रहा है इस वक्त, बीजेपी पीछे है.
''बीजेपी 200 पार भी नहीं कर रही''
मल्लिकार्जुन खरगे कहा कि हमने बहुत कुछ दिया है देश को. गांधी, नेहरू समेत सभी ने बहुत कुछ दिया है. भाषण में मटन, चिकन, मंगलसूत्र जैसे मुद्दे ला रहे हैं. अगर वोट लेना है तो अपने काम पर लो न, क्यूं बिन मुद्दे की बात कर रहे हो. हम गठबंधन के लोग 5 न्याय और 25 गारंटी के साथ जनता के बीच में हैं. हम जातीय जनगणना के साथ हैं और उसे करना चाहते हैं, जिससे हम यथा स्थिति जान कर उसपर पॉलिसी बना सकें. उन्होंने कहा पीएम मोदी 400 पार बोल रहे हैं, पर उनका धन्यवाद की वो 600 पार नहीं बोल रहे हैं. मैं शर्त लगाता हूं कि वो 200 पार नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट देना सपा गठबंधन को पड़ा महंगा, शुरू हुई कलह