UP Lok Sabha Election 2024: अखिलेश-प्रियंका की जनसभा में भीड़ हुई बेकाबू, सपा-कांग्रेस समर्थक मंच से नीचे गिरे
UP Lok Sabha Chunav 2024: गोरखपुर में प्रियंका गांधी की जनसभा में इतना हंगामा हुआ कि भीड़ बेकाबू हो गई. यहां तक कि सपा-कांग्रेस के समर्थक मंच से नीचे गिर और रैली स्थल पर भगदड़ जैसा माहौल हो गया.
UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की आज शनिवार (25 मई) को गोरखपुर में जनसभा भी. वहीं अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी की जनसभा के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और सपा-कांग्रेस समर्थक मंच से नीचे गिर पड़े. इस दौरान रैली स्थल पर भगदड़ जैसा माहौल दिखा. इस सभा में जमकर हंगामा होने की वजह से ये सभा थोड़ी देर बाद हुई और प्रियंका गांधी ने गोरखपुर की धरती से पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर प्रहार किया.
गोरखपुर की धरती से जनता को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि ये पवित्र धरती है. ये संदेश यहां से पूरे देश में भेजा है. ये केंद्र और प्रदेश की सरकार किसके लिए चल रही है. 70 करोड़ लोग बेरोजगार हैं. पीएम मोदी को बताएं कि अब समय आ गया है. मोदी की जुबान से क्या निकल रहा है. बिहार में भाषण में ऐसे शब्द इस्तेमाल किया जो किसी देश के पीएम ने न किया होगा. पीएम पद का हम सब आदर करते हैं. क्या मोदी की जिम्मेदारी नहीं बनती की इस पद की गरिमा रखें.
कांग्रेस करेगी ये काम?
प्रियंका गांधी ने कहा कि आप देश को इतनी भी असलियत मत दिखाइए. आंखों की शर्म परिवार के लिये रखनी चाहिए. इनके प्रत्याशी जगह-जगह कह रहे हैं संविधान बदलना है. आज कांग्रेस पार्टी की गारंटी है रोजगार और नौकरी, 8500 हर माह गरीब परिवार को मिलेगा. खेतों के मुआवजा का भुगतान दिलाएंगे. पढ़ाई के कर्ज माफ होगा. दिहाड़ी 400 से कम कोई नहीं दे पाएगा. निषाद भाइयों के लिए बीमा और पहचान पत्र लाएंगे.
पीएम मोदी पर साधा निशाना
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी की सरकार में कप्तानगंज, लक्ष्मीपुर, पडरौना, पेटकुइया की चीनी मिल बंद हुई. अरबपति मित्रों के लिए सरकार चलाई है. बुनकरों का ऋण माफ नहीं होता. पूरी सरकार इलेक्टोरल बांड से चंदा ले रही है. कुशीनगर एयरपोर्ट पर एक भी फ्लाइट नहीं आ रही है. सपा और कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए आगे आइए. आपको रोजगार और नौकरी दिलाने का वादा करते हैं. इस चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस-सपा ने गठबंधन के साथ लड़े हैं उसी तरह की जीत दिलाकर दिखाइए. पीएम मोदी कभी भैसों की बात करते हैं और मंगलसूत्र की बात करते हैं.
क्या बोले सपा मुखिया अखिलेश यादव
वहीं इस जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा 10 साल से जिनकी सरकार चल रही है वो झूठे वादे कर रहे हैं. 400 पार नहीं 400 हार जाएंगे, 543 में बताओ कितनी 400 पार बन रही है. 143 नहीं जनता 140 के लिए भी तरसा देगी, गुस्सा बढ़ता जा रहा है. 7वें चरण में गुस्सा 7वें आसमान पर होगा, गोरखपुर और आसपास के जिले में बेरोजगार है.
अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस भर्ती की नौकरी की परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया. गरीब के घर पर बुलडोजर चला देते हैं. इस सरकार में पेपर लीक हुए नहीं है कराए गए हैं, जिससे नौजवानों को नौकरी न मिल पाए. ये आने वाली पीढ़ी और संविधान बचाने का चुनाव है. इस बार समुंद्र मंथन नहीं संविधान मंथन होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये उल्टा-पुलटा मुख्यमंत्री हैं, यहां दुकानें बनवा ली नाला साफ हुआ कि नहीं बरसात आने वाली है. राशन में पहले क्या दे रहे थे आज गरीब को क्या मिल रहा है, पहले दाल-चना मिल रहा था.
ये भी पढ़ें: Udham Singh Nagar: पत्नी ने पति की तवे से पीटकर की हत्या, फिर ससुर ने उठाया ये कदम