UP Lok Sabha Election 2024: राजनीतिक दलों पर कड़ी निगरानी, EC ने लांच किया APP, अब तुरंत होगी शिकायत
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने सी विजिल ऐप लांच किया है. इसके जरिए आम लोग आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकेंगे.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद सारी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने क्षेत्रों में तैयारी में जुट गई हैं. वहीं भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राजनीतिक दलों पर निगरानी रखने के लिए सी विजिल एप लांच किया गया है. इसका उद्देश्य है आदर्श आचार संहिता के पालन कराना इस एप के जरिए राजनीतिक दल पूरी तरह से एप की रडार पर रहेंगे. एप के जरिए कोई भी निर्वाचन संबंधी शिकायत दर्ज करा सकता है.
जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि सी विजिल ऐप एक उपभोक्ता अनुकूल मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसे संचालित करना आसान है. जिसका उपयोग वर्तमान संसदीय निर्वाचन की घोषणा की तारीख से उल्लंघनों की रिपोर्टिंग के लिए किया जा सकता है. उन्होने बताया कि सी-विजिल ऐप का अर्थ है, जागरूक नागरिक और यह स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के संचालन में नागरिकों की सक्रिय और जिम्मेदार भूमिका पर जोर देता है.
क्या है इस ऐप की विशेषता?
जिला निर्वाचन अधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि इस ऐप की विशेषता यह है कि यह केवल लाइव फोटो, वीडियो और ऑटो लोकेशन ही कैप्चर करता है ताकि निगरानी टीम को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए डिजिटल साक्ष्य मिलना सुनिश्चित हो सके. उन्होने बताया कि इस ऐप को ऐसे किसी भी स्मार्ट फोन में इंस्टॉल किया जा सकता है, जिसमें कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन और जीपीएस एक्सेस हो. इस एप्लीकेशन का उपयोग करके आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की घटनाओं को देखते ही तत्काल इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में भी नहीं जाना पड़ेगा.
आंद्रा वामसी ने बताया कि यह ऐप निगरानी दलों के साथ जुड़ा है, जिससे एक तीव्र और सटीक रिपोर्टिंग, कार्यवाही और निगरानी प्रणाली का निर्माण होता है. शिकायत दर्ज करने से पहले आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधि की केवल एक तस्वीर या दो मिनट का वीडियो और संक्षिप्त में इसका वणर्न कर दें. शिकायत के साथ कैप्चर की गयी जानकारी स्वतः ही जिला नियंत्रण कक्ष में चली जाती है, जिससे निगरानी दल को कुछ ही मिनटों में घटना स्थल पर भेज दिया जाता है. सी-विजिल के माध्यम से दर्ज की गयी शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट में किया जाता है.
(मो. शादाब की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 27 साल से कोई नहीं तोड़ पाया रिकार्ड, हर बार बदल रहा वोटर्स का मन, BJP का दांव भी फेल