UP Lok Sabha Elections 2024: गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट का गठन साल 2009 में किया गया. इसे सामान्य सीट कर दिया गया. परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद इस लोकसभा क्षेत्र में नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया. साल 2009 के संसदीय चुनाव में मायावती ने सुरेंद्र सिंह नागर को प्रत्याशी बनाया था. लोकसभा सीट बनने के बाद यहां पहली बार हुए संसदीय चुनाव में जनता ने बसपा उम्मीदवार पर भरोसा जताया था.
2009 लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बीजेपी इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी. जिसका नतीजा भी उसके लिए खुशी लेकर आया. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा ने भारी मतों ने जीत हासिल की. वहीं, सपा पिछली हार का अंतर कम करते हुए तीसरे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंची. इस चुनाव में बसपा ने अपने तत्कालीन सांसद सुरेंद्र सिंह नागर को टिकट काट दिया था और सतीश कुमार को उम्मीदवार बनाया था. इस बदलाव का खामियाजा बसपा को भुगतना भी पड़ा था.
क्या है सीट का इतिहास?
सीट बनने पर साल 2009 में पहली बार गौतम बुद्ध नगर सीट पर संसदीय चुनाव हुआ था, जिसमें बसपा के सुरेंद्र सिंह नागर को जीत मिली थी. साल 1952 में हुए देश के पहले संसदीय चुनाव के वक्त गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट अस्तित्व में नहीं थी. तब यह क्षेत्र बुलंदशहर लोकसभा सीट का हिस्सा था.
गौतम बुद्ध नगर सीट पर किसने किसको उतारा?
समाजवादी पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर सीट से तीसरी बार महेंद्र नागर को इस सीट से उम्मीदवार बनया है. बता दें कि सपा ने इससे पहले युवा नेता के रूप में राहुल अवाना को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन पार्टी ने तीसरी बार अपना फैसला बदला. बीजेपी ने इस सीट से महेश शर्मा को टिकट दिया है.
कितनी है मतदाताओं की संख्या?
गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली पांचों विधानसभाओं नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा और सिकंदराबाद में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 12,32531 और महिला मतदाताओं की संख्या 1008475 है। वहीं, अन्य की श्रेणी में भी 228 मतदाता शामिल हैं.
चुनाव आयोग ने इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराने का ऐलान किया है. देशभर में 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग होगी. जबकि 4 जून को नतीजे आएंगे. इस बार अमेठी और रायबरेली सीट पर 5 वें चरण यानी 20 मई को मतदान होना है. जबकि वाराणसी में दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.