NDA या INDIA! नीतीश कुमार क्या फैसला करेंगे? जयंत चौधरी ने दिया प्लान
Lok Sabha Election 2024 के परिणामों में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. वहीं बीजेपी नीत एनडीए में दो नेताओं- चंद्रबाबू नायडू और सीएम नीतीश कुमार पर सब कुछ टिका हुआ है.
NDA Meeting Delhi: राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. जयंत ने कहा कि मैं एनडीए की बैठक में जाऊंगा. उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ लड़े हैं और एनडीए के साथ खड़े रहेंगे.
RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, 'नीतीश कुमार गंभीर राजनीतिक नेता हैं देश को दिशा देने वाले नेता हैं. नीतीश कुमार ने जो INDIA छोड़ने का फैसला लिया है. उनके फैसले से ही प्रेरित होकर हम NDA के साथ आए. नीतीश कुमार से मुझे और सीखने का मौका मिलेगा. ये मैं उम्मीद करता हूं.'
क्या बीजेपी बनाएगी सरकार?
चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन उसके पास भी बहुमत नहीं है. बीजेपी बहुमत से 32 सीटें दूर रह गई है. हालांकि, बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 294 सीटों के साथ बहुमत मिला है, लेकिन इसके बाद भी कोई गारंटी नहीं दे सकता कि बीजेपी ही सरकार बनाएगी.
देश में किसकी बनेगी सरकार?
देश में बीजेपी की सरकार बनेगी या नहीं, इसको लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है. क्योंकि राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि बिहार में 12 सीटें जीतने वाले जेडीयू और आंध्र प्रदेश में 16 सीट जीतने वाले टीडीपी कहीं इंडिया गठबंधन में न चले जाए. अगर दोनों नेता पलटी मारते हैं तो बीजेपी सरकार नहीं बना पाएगी. इस बात को लेकर अब रालोद के चीफ जयंत चौधरी ने भी बयान दिया है.
नीतीश कुमार चंद्रबाबू नायडू कांग्रेस के साथ कर चुके हैं काम
नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू दोनों नेता कभी कांग्रेस के साथ रह चुके हैं. यही वजह है कि अभी बैठकों का दौर चल रहा है. आज दिल्ली में एनडीए और इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है. जिसको लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं वह पहुंच भी गए हैं, लेकिन खास बात ये है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही प्लेन से दिल्ली आए हैं. ऐसे में ये भी कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार कहीं एनडीए का साथ न दें, अगर ऐसा होता है तो बीजेपी को सरकार बनाने में दिक्कत होगी.
घोसी क्यों हार गए अरविंद राजभर? ओपी राजभर ने बता दी असली वजह