UP Lok Sabh Election 2024: 'कोई चूक न करें और वोट जरूर करें', अमरोहा में अखिलेश यादव और कांग्रेस पर बरसे जयंत चौधरी
UP Lok Sabha Chunav 2024: रालोद मुखिया जयंत चौधरी आज (24 अप्रैल) को अमरोहा पहुंचे, यहां उन्होंने सपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जयंत ने जनता से कहा कि अगर EVM खराब हो भी फिर भी PM मोदी को वोट दें.
UP Lok Sabha Elections 2024: अमरोहा में दूसरे चरण 26 अप्रैल को मतदान होना है और आज गुरुवार (24 अप्रैल) चुनाव प्रचार के लिए अंतिम दिन था. प्रचार के अंतिम दिन जयंत चौधरी अमरोहा पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से संपर्क किया और जनता को संबोधित किया. जयंत चौधरी ने जनता से खास अपील की. उन्होंने कहा कि कोई चूक न करें और वोट जरूर करें.
रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने मोदी सरकार के काम गिनवाते हुए कहा कि इस सरकार में अच्छे काम हुए हैं. गरीब के लिए करोड़ों घर बन गए, शौचालय बन गए, सड़के बन गईं, आवागमन लोगों का आसान हो गया, अगले चरण में हम चाहेंगे कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को फिर दोबारा नई चरण से बढ़ाया जाए. जो ग्रामीण क्षेत्र में आवास है उसके लिए महत्वपूर्ण लक्ष्य तय हो.
सपा में कंफ्यूजन है- जयंत चौधरी
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए अच्छे काम हो, नौजवानों के लिए रोजगार सृजन के सारे काम करें अगर यह सारे काम लोग चाहते हैं तो मतदान जरूर करें. अखिलेश यादव को लेकर कहा कि उनके यहां कंफ्यूजन है. कौन लड़ेगा किसका नामांकन होगा कौन उतरेगा किसी को मालूम ही नहीं है. उन्हें खुद नहीं मालूम विपक्ष के अवसरवादी होने के आरोप लगाने के सवाल पर कहा कि राजनीति के मूल संस्कार को समझिये राजनीति पार्टी अलग-अलग हैं. विचार अलग-अलग हैं. सबके, सबकी कोशिश होती है कि सत्ता में आओ और अपने काम हो.
डर का माहौल बनाया जा रहा- जयंत चौधरी
जयंत चौधरी ने कहा कि यह डर बनाया जा रहा है कि पीएम मोदी आएंगे तो संविधान खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर भरोसा करें, उनकी बात पर भरोसा करें. क्योंकि पीएम मोदी कह रहे हैं कि संविधान की शपथ ली है. देश के लिए ग्रंथ है भारत का संविधान कोई नहीं बदल सकता. भारत के संविधान की जो मूल धारणा है उन पर कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता. सरकार किसी की हो जाए बेकार की बातें कर रहे हैं कि आगे चुनाव नहीं होगा.
जयंत चौधरी का कांग्रेस पर हमला
जयंत चौधरी ने कहा कि ईवीएम खराब है फिर भी हमें वोट दें. कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर जयंत चौधरी बोले कि उनके यहां जो अर्थ के जानकार हैं वित्त मंत्री रहे हैं. अर्थ के बड़े शास्त्री हैं. उन्होंने उनसे भी पूछा कांग्रेस के प्रवक्ता से पूछा गया कि यह जो बांटने की बात कर रहे हैं कि साल में हर गरीब को 1 लाख दे दोगे. अप्रेंटिसशिप एक्ट हर नौजवान को पैसा दोंगे, यह संसाधन कहां से जुटाए जाएंगे और कितना इसमें लागत लगेगी. कांग्रेस के प्रवक्ता के खुद नहीं बता पाए कि कितना पैसा लगेगा अब तक खुद हिसाब भी नहीं किया कि कितना पैसा इन योजना के लिए चाहिए. जयंत ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कल हम इनको सरकार में बैठ भी देते हैं तो यह तो अर्थव्यवस्था का बेड़ा गड़क कर देंगे.