UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में कानपुर देहात पुलिस ने इटावा लोकसभा क्षेत्र के सिकंदर विधानसभा, जो कानपुर देहात का हिस्सा है वहां एक कार से 10 लाख 49 हजार रुपए की नकद राशि को बरामद किया है.
औरैया से कानपुर देहात की ओर आ रही एक कार को कानपुर अपर देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकर उसे चेक किया. चेकिंग के दौरान सिकंदरा थाने की पुलिस ने सफेद कार के ड्राइवर के पास से 10 लाख 49 हजार रुपए की रकम को बरामद किया है.
कार चेकिंग के दौरान लाखों रुपये कैश बरामद
पुलिस ने जब चालक से इस पैसे के बारे में पूछा तो इस पैसे का हिसाब गाड़ी चला रहे चालक के पास नहीं था और न ही वो इन पैसों को कोई पुख्ता ब्योरा दे पाया, जिसके चलते इसे उल्लंघन मानते हुए पुलिस ने इन पैसों को जब्त कर ट्रेजरी के लिए भेज दिया है. वैधानिक कार्यवाही करते हुए चालक को इस पैसे की डिटेल देने और इसके सटीक ब्योरा को देने की बात कही है. तीसरे चरण के मतदान के एक दिन पहलवे इतनी बड़ी रकम के बरामद होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
कार से बरादम हुए पैसे जब्त
चेकिंग के दौरान पकड़े गए पैसों को लेकर कानपुर देहात के सिकंदरा क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि पकड़े गए पैसे एक कार से बरामद हुए हैं. कार का चालक इन पैसों का सही विवरण नहीं दे पाया. उसे समय दिया गया है कि वो सभी पैसों का सटीक और पुख्ता ब्योरा मुहैया कराए तब जाकर इन पैसों को रिलीज किया जाएगा अन्यथा पकड़े गए पैसे पुलिस के पास जब्त रहेंगे और उन्हें तब तक के लिए ट्रेजरी में भेज दिए जाएंगे. इस बात की जांच भी की जा रही है कि इतनी बड़ी अमाउंट कहां जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई कर एक बड़ा अमाउंट बराडमद किया है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव ने क्यों अचानक बदल दिया सपा का यूपी चीफ? सामने आई ये वजह