UP Lok Sabha Election 2024: पूर्वांचल में BSP ने फूंका चुनावी बिगुल, मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद चौरी चौरा में आज करेंगे जनता को संबोधित
UP Lok Sabha Chunav 2024: बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद गोरखपुर में पहली पार चुनावी बिगुल फूंकेंगे. पार्टी की सोशल इंजीनियरिंग की जिम्मेदारी मायावती के भतीजे और उनके उत्तराधिकारी पर है.
UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वांचल में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. पूर्वांचल की ऐतिहासिक धरती चौरी चौरा से 24 अप्रैल को बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर और उत्तराधिकारी आकाश आनंद बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. पूर्वांचल में बसपा की सोशल इंजीनियरिंग को एक बार फिर वह धार देने की बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे.
गोरखपुर के बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के चौरी चौरा स्थित मजीठिया ग्राउंड पर बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद बुधवार को दोपहर 2 बजे बड़ी जनसभा करेंगे. बसपा सुप्रीमो मायावती ने पूर्व के चुनाव में बड़ी सभा करके दलित वोटरों को साधा था. बसपा की सोशल इंजीनियरिंग की जिम्मेदारी उनके भतीजे और उत्तराधिकारी आकाश आनंद के ऊपर है.
वोटरों को साधेंगे आकाश आनंद?
आकाश आनंद का यह पहला गोरखपुर दौरा है. गोरखपुर की जनसभा के पहले हुए संतकबीरनगर के बखिरा में दोपहर 12 बजे वेणी माधव गोपीनाथ इंटर कॉलेज मंडलीय स्तर की जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें बस्ती मंडल के तीनों जिलों के कार्यकर्ता भाग लेंगे. नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद दिल्ली से हवाई मार्ग द्वारा गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद भी संतकबीरनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे और इस फिर गोरखपुर की जनसभा में वोटरों को साधेंगे.
मायावती 25 को गोरखपुर में करेंगी जनसभा?
बसपा सुप्रीमो मायावती के अभी गोरखपुर का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है. वह 25 मई को गोरखपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी. हालांकि अभी जनसभा का स्थान तय नहीं हो सका है.