UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की इन 8 सीटों पर आज शाम 6 बजे थम जाएगा चुनावी शोर, चुनाव आयोग के निर्देश का पालन है जरूरी
UP Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव आयोग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि आज शाम छह बजे के बाद कोई चुनाव प्रचार नहीं करेगा. निर्देश का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर आज चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस दौरान कोई भी प्रत्याशी शाम 6:00 बजे के बाद रेलिया, नुक्कड़ सभा सहित जुलूस वगैराह नहीं निकाल सकेंगे. चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन न करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ कार्यवाही भी संभव बताई गई है. दूसरे चरण में यूपी में सीटों, अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मतदान समाप्त होने के पूर्व के 48 घंटों के दौरान उम्मीदवारों या राजनीतिक दलों की तरफ से जनसाधारण को आकर्षित करने की दृष्टि से किसी संगीत गोष्ठी, नाट्य अभिनय या अन्य मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन करके और आयोजन की व्यवस्था करके निर्वाचन संबंधी मामले का प्रचार नहीं किया जा सकेगा.
आज थम जाएगा प्रचार का शोर
चुनाव आयोग ने चेतावनी भी दी है कि यदि इन प्रतिबंधों का उल्लंघन किसी व्यक्ति की तरफ से किया जाता है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. चुनाव आयोग का कहना है कि सभी प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार और जनता के बीच जाने के लिए उचित समय दिया गया था, जो कि आज शाम 6:00 बजे समाप्त हो जाएगा. चुनाव आयोग के आदेशों का पालन सभी प्रत्याशियों के लिए बेहद जरूरी है. चाहे वह सत्ता का हो या फिर विपक्ष का प्रत्यासी हो आयोग के नियम सबके लिए बराबर है.
चुनाव आयोग रखेगा पैनी नजर
चल चित्र-यंत्र, सिनेमा, टेलीविजन, इलेक्ट्रानिक मीडिया के साधनों या संबद्ध माध्यमों और इसी प्रकार के यंत्र या उपकरणों के माध्यम से भी निर्वाचन संबंधी मामले का जनसाधारण को प्रदर्शन इस दौरान प्रतिबंधित रहेगा. बल्कि में एसएमएस भेजने पर भी रोक रहेगी. जो भी प्रत्याशी अंदर खाने इन सभी मानको के विपरीत कार्य करेगा उसके खिलाफ चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा.
18वीं लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को समाप्त हो चुका है. पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 102 चुनाव क्षेत्रों में चुनाव सम्पन्न हुआ. 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनावी संखनांद पश्चिमी यूपी में होगा, जहां 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तेयारी लगभग पूरी हो चुकी है. चुनाव आयोग की तरफ से सात चरणों में देश की 543 लोकसभा सीटों पर मतदान कराने का ऐलान किया था. पहला चरण 19 अप्रैल को खत्म हो चुका है,अब बारी दूसरे चरण की है,सभी चरणों की मतगणना एक साथ 4 जून को संपन्न होगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अमेठी में BJP लगा रही प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर? कांग्रेस ने किया बड़ा दावा