UP Lok Sabha Elections 2024: देश में छह चरण का मतदान हो चुका है. अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है. अंतिम फेज में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग होगी. अंतिम चरण में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में चुनाव है, जिसके लिए आज गुरुवार (30 मई) को चुनाव प्रचार थम गया. अंतिम फेज के लिए आज चुनाव का शोर पूरी तरह से बंद हो गया. अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार कर पाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाता है.
यूपी में अंतिम चरण की वोटिंग को लेकर आज शाम 6 बजे चुनाव का प्रचार-प्रसार थम गया. वोटिंग के 48 घंटे पहले ही चुनाव क्षेत्रों में रोड शो, सार्वजनिक सभा, जुलूस निकालने का सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी जाती है, लेकिन प्रत्याशी जनता के घर जाकर मुलाकात कर पाते हैं. वह जनता के घर जाकर वोट मांग सकते हैं, लेकिन सर्त ये है कि कोई हल्ला गुल्ला न हो. बिना ढोल बाजा के प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन कर सकते हैं.
अंतिम चरण में कहां-कहां होगा चुनाव?
सातवें चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष और 10 महिला प्रत्याशी हैं. तो वहीं सातवें चरण में यूपी सहित आठ राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. जिसमें यूपी की 13 सीटों, बिहार की आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, हिमाचल प्रदेश की चार, पश्चिम बंगाल की नौ और चंडीगढ़ की एक सीट शामिल हैं.
चार जून पर टिकी निगाहें
अंतिम चरण को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बसपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. सबकी नजर अंतिम फेज में होने वाले मतदान पर टिका है क्योंकि एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए यही दौर अंतिम और यही दौर भारी रहने वाला है. बीजेपी की तरफ से पूर्वांचल की सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार के लिए उतार दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ सहित गृह मंत्री अमित शाह को अहम जिम्मेदारी दी गई थी. बीजेपी के ये दिग्गज नेता जमकर जनसभा किए हैं. तो वहीं अंतिम चरण के लिए राहुल गांधी, अखिलेश यादव और प्रियंका चोपड़ा ने पूरी ताकत झोंक दिए थे. अब सबकी निगाहें 4 जून पर टिकी हैं. क्योंकि इसी दिन चुनाव के परिणाम आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर बस हादसे में 22 की मौत, यूपी के अलीगढ़-हाथरस के हैं श्रद्धालु, जानें पीड़ितों के नाम