UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की आठ सीटोंरामपुरपीलीभीतसहारनपुरकैरानानगीनामुजफ्फरनगरबिजनौर और मुरादाबाद सीट पर वोटिंग आज शुक्रवार (19 अप्रैलको पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई हैप्रदेश की इन आठ सीटों पर 57.54 प्रतिशत मतदान हुआ है. 


लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार जनता से जनसंपर्क कर रहे हैं और अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. बीजेपी के सभी स्टार प्रचारक इन दिनों चुनाव प्रचार में लगे हैं. इसी क्रम में आज यानी शुक्रवार को पीएम मोदी अमरोहा चुनाव प्रचार को लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. 


अमरोहा में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने (पीएम मोदी) ने कहा लिख लो सीएम योगी के नेतृत्व में 2014 का रिकॉर्ड टूटेगा, 2019 का रिकॉर्ड टूटेगा. 2014 और 2019 दोनों रिकॉर्ड तोड़कर इस बार उत्तर प्रदेश नया इतिहास बनाने वाला है. 







पीएम मोदा ने क्या कहा?


अमरोहा में पीएम मोदी ने कहा मैं कुछ दिन पहले इंटरव्यू दे रहा थातो उन लोगों ने मुझ से पूछा कि आप 400 पार कह रहे हैंउनलोगों ने कहा कि बहुत से राज्यों में आप बहुत आगे बढ़ गए हैं अब वहां कितना आगे बढ़ोगेइस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश का सांसद हूँ तो उत्तर प्रदेश की बात करता हूंपीएम मोदी ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि यूपी के सांसद होने के अनुभव नाते मैं कहता हूं 2014 का रिकॉर्ड टूटेगा. 


पीएम ने की सीएम योगी की तारीफ


पीएम मोदी ने इस दौरान सीएम योगी की जमकर तारीफ कीउन्होंने  कहा कि सीएम योगी को साल 2019 में केवल दो साल काम करने का मौका मिला थाअब सीएम योगी ने सात साल में ये दिखा दिए हैं कि कानून व्यवस्था क्या होती हैविकास क्या होता हैइस लिए ही मैं ये कहता हूँ की बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी.


सीएम योगी ने क्या कहा?


पीएम मोदी के अमरोहा आने से पहले सीएम योगी अमरोहा में चुनावी प्रचार करने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने यहां के सांसद और कांग्रेस नेता दानिश अली पर सीधा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि अमरोहा ने पहले 2019 में गलती की, जिसे सबने लोकसभा में देखा, यहां का बीएसपी का सांसद लोकसभा मे भारत माता की जय नहीं बोल पाया. हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में अमरोहा के बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के लिए जनसभा करने पहुंचे सीएम ने कहा था कि अब तो कोई पटाखा भी तेजी से फोड़ता है, तो पाकिस्तान पहले डर जाता है.. और सफाई देता है की ये हमने नहीं फोड़ा


बता दें कि अमरोहा सीट पर इस बार बीजेपी ने कंवर सिंह तंवर को उम्मीदवार बनाया है. कंवर सिंह तंवर के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता जनसभा करने के लिए अमरोहा पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में आज पीएम मोदी भी अमरोहा से बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे, जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अमेठी-रायबरेली में कब आएंगे राहुल गांधी और प्रियंका? क्या है कांग्रेस की रणनीति