UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभन मुक्त, समावेशी और सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है.


देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता लागू होते ही यूपी के सभी जिलों में सरकारी तंत्र एक्टिव हो गया. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस कार्रवाई कर रही है. साथ ही गाड़ियों की भी चेकिंग जारी है.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने क्या बताया?


मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस और नारकोटिक्स विभाग और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों की तरफ से 1 मार्च से 29 मार्च तक कुल 9741.95 लाख रुपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार और नगदी आदि जब्त किया गया है. इसमें 1701.13 लाख रुपये नकद धनराशि, 2308.97 लाख रुपये कीमत की 656716.50 लीटर शराब, 3839.74 लाख रुपये कीमत की 5398469.93 ग्राम ड्रग, 1778.18 लाख रुपये कीमत की 39163.86 ग्राम बहुमूल्य धातुएं, 1.43 लाख रुपये के 298 मुफ्त उपहार और 112.51 लाख रुपये कीमत की 899.21 अन्य सामग्री जब्त की गई है.





आबकारी, आयकर, पुलिस और नारकोटिक्स विभाग और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों की तरफ से 29 मार्च को कुल 584.65 लाख रुपये कीमत की मदिरा, ड्रग और नगदी आदि जब्त किया गया है. इसमें 205.44 लाख रुपये नकद धनराशि, 66.90 लाख रुपये कीमत की 24471.15 लीटर शराब, 312.15 लाख रुपये कीमत की 898517.27 ग्राम ड्रग और 0.17 लाख रुपये कीमत की 03 अन्य सामग्री जब्त की गई है.


आचार संहिता लाहू होने के बाद एक्शन में यूपी पुलिस


29 मार्च को प्रमुख जब्ती में जनपद बरेली की फरीदपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 110 ग्राम ड्रग, जनपद रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 219.76 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 879.03 किलोग्राम ड्रग तथा जनपद वाराणसी की पिंडरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 53.69 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 0.27 मिलीग्राम ड्रग पकड़ी गई है. इसके अतिरिक्त जनपद आजमगढ़ की आजमगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 80 लाख रुपये, जनपद गौतमबुद्धनगर की दादरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 67.12 लाख रुपये तथा जनपद बरेली की बरेली कैंट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 30 लाख रुपये की नगद धनराशि पकड़ी गई है. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: धनंजय सिंह लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं? आज हो सकता है फैसला