UP Lok Sabha Elections 2024: हाथरस लोकसभा के छाबीमियां बाग विधानसभा सादाबाद में आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर तंज कसा. जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव को धोखेबाज बताया साथ ही उन्होंने बीजेपी को किसानों का हितेषी बताते हुए इंडिया गठबंधन पर गंभीर आरोप लगाया. जयंत चौधरी ने इंडिया गठबंधन पर आरक्षण खत्म करने की प्लानिग के आरोप लगाए.

 

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मिनी छपरौली के नाम से मशहूर विधानसभा सादाबाद में एक जन सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा हाथरस के प्रत्याशी अनूप बाल्मीकि के समर्थन में जनता को संबोधित किया. बीजेपी के हिस्से में लोकसभा हाथरस की सीट गई है.

 

बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे जयंत चौधरी

 

हाथरस सीट से बीजेपी ने राज्य मंत्री अनूप बाल्मकि को टिकट दिया है. बीजेपी की तरफ से लगातार जीत के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन अचानक समीकरण बदलने के बाद लोकसभा हाथरस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी जनसभा को संबोधित किया. जाट समुदाय का मन न बदल जाए इसको लेकर लगातार बीजेपी भी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है, यही कारण है कि उनकी तरफ से जाटों के मुखिया कहे जाने वाले राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को विधानसभा सादाबाद में आमंत्रित किया था.

 

जयंत चौधरी ने बीजेपी से क्यों मिलाया हाथ?

 

जयंत चौधरी ने लोगों से अपील की कि अबकी बार हाथरस से बीजेपी प्रत्याशी अनूप बाल्मीकि को वोट करें. जिससे स्वच्छ छवि की सरकार बन सके. जयंत चौधरी ने अनूप बाल्मीकि को अच्छा व्यक्ति बताते हुए लोकसभा हाथरस में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के लिए लोगों से अपील की है. अपने संबोधन में जयंत चौधरी ने बीजेपी की उपलब्धियां गिनाईं है. उन्होंने बीजेपी से गठबंधन के इरादे को लेकर साफ कर दिया है. उनका कहना है कि किसानों की जो बात थी वह आगे तक नहीं पहुंच पा रही थी. इन सारी बातों को आगे तक लाने के लिए उन्होंने बीजेपी से हाथ मिलाया है. यह समझौता किसानों की उन्नति के लिए किया गया है.