UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने जाट सभा की, जिसमें नाराज जाट नेताओं को मनाने की कोशिश की गई. जयंत ने सभा जाटों को एकजुट होने का आह्वान किया और विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा. जयंत ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम 17 साल सत्ता से दूर रहे अब सत्ता में हैं. सभी थानों से लाल कुर्ते वालों को भगाकर छोड़ेंगे.
अलीगढ़ सीट पर सपा-कांग्रेस गठबंधन की ओर से जाट नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा गया है. उनके मैदान में आने से इस सीट पर बीजेपी के समीकरण बदलते दिख रहे थे, जिससे बीजेपी उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ सकती थी, लेकिन भाजपा ने इसकी भी काट निकाल ली और यहां पर जयंत चौधरी की सभा कराने के बाद संदेश भिजवा दिया है. जिसमें जाट नेताओं को एक होने की बात कही गई है.
जाटों के गढ़ में जयंत की सभा
जयंत की इस सभा के बाद 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा से छिटक रहे वोट को एक बार फिर भाजपा के पाले में लाया जाने की क़वायद के तौर पर देखा जा रहा है. इस सभा में जयंत ने जमकर बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में पूरा माहौल बनाने की कोशिश की है. ये सभा अलीगढ़ की खैर विधानसभा में कराई गई थी.
इस दौरान रालोद प्रमुख ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा अलीगढ़ में एक तरफा जीत देखने को मिल रही है. सपा और कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि विपक्ष के प्रत्याशी कभी हंसते हैं और कभी रोते हैं उनको जबरन चुनाव लड़ाया जा रहा है. जब वह एक बार अलीगढ़ आए थे तो उनके द्वारा ही कहा गया था कि अलीगढ़ से बिजेंद्र चौधरी चुनाव लड़ेंगे लेकिन, अब वह चुनाव लड़ने के मूड में नहीं है सपा उन्हें जबरन चुनाव लड़वा रही है.
जयंत ने कहा कि दो दंगल के पहलवान अब एक हो चुके हैं तो जीत का तो कोई फैसला ही नहीं रहा. भाजपा और आरएलडी का गठबंधन होने से विपक्षी दलों के मंसूबे परस्त हो चुके हैं. आगामी समय में आरएलडी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. हम 17 साल से सत्ता से दूर रहे हैं लेकिन फिर भी कार्यकर्ताओं का मनोबल हमने कभी टूटने नहीं दिया हमने एनडीए से समझौता किया है लेकिन कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान किया जाएगा जो कार्यकर्ताओं की बात थी वह आज भी पूरी कराई जाएगी. थाने और चौकी से लाल कुर्ते वालों को भगाने का काम एनडीए सरकार करेगी. जयन्त चौधरी ने दावा किया रालोद और भारतीय जनता पार्टी मिलकर एक नया इतिहास रचेगी.
रामलला के दर्शन कर नामांकन करेंगे राहुल और प्रियंका! अमेठी-रायबरेली में इस दिन भरेंगे पर्चा?