UP Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में PM मोदी के रोड शो में शामिल होंगे जयंत चौधरी, नामांकन में भी मौजूद रहेंगे RLD अध्यक्ष
PM Modi Roadshow: वाराणसी सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी, पीएम मोदी बीजेपी की तरफ से तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं. वहीं इस सीट पर अजय राय को इंडिया गठबंधन ने टिकट दिया है.
Varanasi PM Modi Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 13 मई (सोमवार) को रोड शो करेंगे और इसके बाद अगले दिन वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं इस रोड शो में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी शामिल होंगे. इसके लिए राष्ट्रीय लोक दल ने एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर जयंत चौधरी के पूरे शेड्यूल के बारे में बताया गया है. वहीं जयंत चौधरी पीएम मोदी के नामांकन के दौरान भी मौजूद रहेंगे.
राष्ट्रीय लोक दल चीफ जयंत चौधरी कल दोपहर 1.20 बजे दिल्ली आई.जी. आई एयरपोर्ट (Vistara UK-673) से प्रस्थान करेंगे और 2.40 बजे दोपहर वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. जयंत चौधरी शाम 5.00 बजे होने वाले पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होंगे. राष्ट्रीय लोक दल ने जयंत चौधरी को लेकर पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया है और जयंत चौधरी भी पीएम मोदी का साथ देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होंगे जयंत चौधरी
पीएम मोदी कल वाराणसी पहुंचेंगे और अगले दिन 14 मई को नामांकन भरेंगे, लेकिन इससे पहले 13 मई को रोड शो करेंगे. जिसके लिए पार्टी की तरफ से पूरा मैप तैयार कर लिया गया है. उनके रोड शो के लिए बहुत ही खास तरीके से मैप तैयार किया गया है. पीएम मोदी के रोड शो में मिनी इंडिया की झलक देखने को मिलने वाली है.
पीएम मोदी वाराणसी सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं, जिसको लेकर कल वाराणसी में हुंकार भरेंगे और उनका साथ राष्ट्रीय लोक दल चीफ जयंत चौधरी देंगे. पीएम मोगी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए एक बार फिर से जनता को साधने के लिए तैयार हैं.
कहां से कहां तक आयोजित होगा रोड शो
पीएम मोदी जो कल रोड शो करेंगे इसकी जिम्मेदारी सुनील बंसल को दी गई है. सुनील बंसल के मुताबिक पीएम मोदी का रोड शो काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रमुख सिंह गेट स्थित मालवीय प्रतिमा से शुरू होकर काशी विश्वनाथ धाम तक आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'आटा, डाटा और किसानों का पूरा कर्जा माफ...', अखिलेश यादव ने नौजवानों से भी किया बड़ा वादा