UP Lok Sabha Elections 12024: बीजेपी ने अमेठी लोकसभा सीट से इस बार भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में लोकसभा चुनाव में एक बार फिर जीत का डंका बजाने के लिए स्मृति ईराना ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रही हैं. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से अभी दूर ही नजर आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्मृति ईरानी आज यानी रविवार (28 अप्रैल) को काव्य गोष्ठी में जनता को संबोधित करने के लिए पहुंची, जहां समाजवादी पार्टी के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के साथ मंच साझा किया.
काव्य गोष्ठी में स्मृति ईरानी के साथ सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के मंच साझा करने के अमेठी की राजनीतिक गरमा गई है. एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि सपा के विधायक राकेश प्रताप सिंह स्मृति ईरानी के चुनाव प्रचार में उनके साथ दिखाई दे रहे हैं. चुनावी बयार में अमेठी से सामने आए इस वीडियो की चर्चा खूब हो रही है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि चुनाव के बीच सपा विधायक बीजेपी का दामन थाम चुके हैं, लेकिन ऑफिशियल ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है. ये तो वक्त ही बताएगा कि सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह सपा में हैं या पार्टी बदल चुके हैं.
राकेश प्रताप सिंह ने क्या कहा?
स्मृती ईरानी के साथ मंत पर दिखे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में विकास दिया है. इसके बाद उन्होंने जनता से सवाल पूछते हुए पूछा कि अब आप बताइए आगे क्या होना चाहिए. इस सवाल के बाद वहां मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाने लगें. सपा विधायक का पूछने का मतलब साफ है कि जो सरकार यूपी में विकास को बढ़ावा दी है, वही लोकसभा की चुनाव जीतेगी. इस दौरान स्मृति ईरानी ने उनका स्वागत करते हुआ कहा, ''निश्चित रूप से कष्ट हुआ होगा, कि जो अपने दिन की शुरुआत अपने आर्ध्य की सेवा अपने ही घर के मंदिर से, उस व्यक्ति को निश्चित रूप से कष्ट हुआ होगा जब जिस राजनीतिक पार्टी का वह वर्षों से साथ दे रहा हो, उस पार्टी की पॉलिटिक्स की वजह से उसके आर्ध्य का अपमान उसको सहन करना पड़ा.''
बता दें कि राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज से सपा विधायक हैं और उन्होंने राज्यसभा चुनाव के दौरान अखिलेश से बगावत कर बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया था. उन्होंने इस दौरान सपा पर आरोप लगाया था कि पार्टी ने उन्हें राम मंदिर में दर्शन जाने से रोका था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अंतर आत्मा की आवाज से वोट दुंगा.
अमेठी में कब है चुनाव?
अमेठी सीट को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था, लेकिन साल 2019 के चुनाव में इस सीट पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया था. वहीं कांग्रेस ने अब तक इस सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. गौरतलब है कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और माना जा रहा है कि इस सीट से भी वह नामांकन कर सकते हैं. अमेठी में पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 3 मई है. वहीं अमेठी सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें: 'PM मोदी का देश में तूफान, कांग्रेस ICU में पहुंची', केशव प्रसाद मौर्य ने पाकिस्तान का भी किया जिक्र