'पूर्वांचल में BJP का सफाया होने जा रहा है', वोटिंग से पहले अफजाल अंसारी का बड़ा दावा
UP Lok Sabha Chunav 2024: गाजीपुर सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों के प्रत्याशी डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हाईकोर्ट में सुनवाई के बीच अफजाल अंसारी भी प्रचार में जुटे हुए हैं.
UP Lok Sabha Elections 2024: गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी, बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय और बसपा प्रत्याशी उमेश सिंह समेत निर्दल प्रत्याशी डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. अफजाल अंसारी के गैंगस्टर मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही है बावजूद इसके वो चुनाव प्रचार कर रहे हैं और बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं. अफजाल अंसारी इस बात का दावा कर रहे हैं कि इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है और वो खुद पिछली बार की तुलना में दोगुने मतों से जीतेंगे.
मीडिया से बातचीत के दौरान अफजाल अंसारी ने दावा किया कि पूर्वांचल में बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि खुद पीएम मोदी भी अपनी सीट बचा लें तो बड़ी बात होगी. अफजाल अंसारी अपनी जीत को लेकर भी आश्वस्त हैं और उनका दावा है कि इस बार पिछली बार से दोगुना मतों से वो चुनाव जीतेंगे.
अफजाल अंसारी ने बोला एनडीए पर हमला
एक सवाल के जवाब में अफजाल अंसारी ने कहा कि एनडीए गठबंधन को इंडिया गठबंधन से डर हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन जीता तो वो बदले की भावना से काम नहीं करेगा. बीजेपी के इस आरोप पर कि पिछली सरकारों में कश्मीर में आतंकी घटनायें ज्यादा होती थीं, अफजाल अंसारी ने कहा कि जब पुलवामा की घटना हुई तब किसकी सरकार थी. क्या वो आतंकी घटना नहीं थी. उस समय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी थे.
अजफाल की बेटी को मिला छड़ी का चिन्ह
अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी को छड़ी चुनाव चिन्ह दिये जाने पर भी मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उनका कहना था कि ये प्रश्न ओमप्रकाश राजभर से किया जाना चाहिये।मीडिया पर सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि नुसरत को छड़ी चुनाव चिन्ह जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया है या निर्वाचन आयोग ने दिया है इस बात की छानबीन आपको करनी चाहिए.
बीजेपी ने जताई आपत्ति
बता दें गाजीपुर में अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी को चुनाव आयोग से छड़ी चुनाव चिन्ह दिया गया है. छड़ी ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा का चुनाव चिन्ह है और सुभासपा का बीजेपी से गठबंधन है. छड़ी चुनाव चिन्ह को लेकर बीजेपी जिला निर्वाचन अधिकारी से अपनी शिकायत भी दर्ज करा चुकी है और उसको बदलने की मांग भी बीजेपी ने की है.
(आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: विनायक प्लाईवुड के 4 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना