UP Lok Sabha Elections 2024: देश में छह चरण का मतदान हो चुका है और सातवें और अंतिम फेज का मतदान 1 जून को होगा. जिसके लिए समाजवादी पार्टी और बीजेपी, कांग्रेस और बसपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव आज गुरुवार (30 मई) को जनता को संबोधित करने घोसी पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथ लिया. इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पर भी तंज कसा है. इस जनसभा के दौरान उन्होंने बीजेपी बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग (बीजेपी वाले) पिछले 6 चरणों का चुनाव देख कर के लड़खड़ा गए हैं, न केवल खुद लड़खड़ाए हैं अब ऐसे लड़खड़ाए हैं कि उन्हें छड़ी भी न बचा पाएगी.”


अखिलेश यादव आज घोसी से सपा प्रत्याशी राजीव राय के लिए वोट मांगने घोसी पहुंचे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, "इस बार देश की 140 करोड़ जनता इनको 140 सीटों के लिए तरसा देगी, क्योंकि इन्होंने किसानों को धोखा दिया, नौजवानों को धोखा दिया, माताओं बहनों के धोखा दिया. इन तीनों का त्रिकोणीय वार इन पर होने जा रहा है."


बीजेपी को लिया आड़े हाथ


अखिलेश यादव ने घोसी में जनसभा के बाद मीडिया के बात करते हुआ कहा, ''घोसी की जनता अपने भविष्य के लिए और अपनी जिंदगी में खुशहाली लाने के लिए उनको पता है लोकतंत्र में एकवोट उनके जीवन में बदलाव लाने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि इसलिए कोई डराए, धमकाएं, गाली गलौज करे, लोग रुकने वाले नहीं हैं. बीजेपी ने पहले भी इस तरह काप्रयास किया, लेकिन इस बार जनता का चुनाव बन गया है. हम सबको जनता ने पीछे छोड़ दिया है. जनता ने खुद अपने हाथ में चुनाव ले लिया है.''


इलेक्टोरल बॉन्ड का जिक्र कर बीजेपी पर हमला 


अखिलेश यादव ने कहा, "2022 के चुनाव में राशन में क्या क्या दे रहे थे और आज क्या दे रहे है, कटौती हो गई कि नहीं? समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन ने तय किया है जहां राशन बढ़ेगा, मात्रा बढ़ाएंगे, पौष्टिक आटा देंगे, और डाटा देने का काम करेंगे." "इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी वालों का बैंड बज गया है. इन्होंने बड़े बड़े लोगों को नहीं छोड़ा, इन्होंने वैक्सीन वालों से भी वसूली कर ली. सुनने में आया जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है उन्हें बीमारी होने जा रही है."


''वो लोग PDA और INDIA गठबंधन से घबराए हुए हैं."


अखिलेश यादव ने कहा, "हम अपने किसान भाइयों को कह के जा रहे हैं कि INDIA गठबंधन ने तय किया है कि ये बड़े लोगों का कर्ज माफ कर सकते हैं तो जब सरकार बनेगी हम अपने किसान भाइयों और गरीबों का कर्ज माफ करेंगे." "हमारा नौजवान नौकरी के लिए दर दर भटक रहा है, सरकारी नौकरी नहीं मिल रही, आरक्षण के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जो लोग आरक्षण से खिलवाड़ कर रहे हैं उनको जनता इस बार छोड़ेगी नहीं, उनको सबक सिखाने का काम करेंगे." "रिजल्ट आ रहा है 4 जून को, उस दिन  मंगल का दिन है, उस दिन मंगल होगा. जो लोग झूठ बोल रहे हैं जनता को धोखा दे रहे हैं वो लोग PDA और INDIA गठबंधन से घबराए हुए हैं."


ये भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंडी में कंगना रनौत के लिए किया प्रचार, कांग्रेस पर भी साधा निशाना