Akhilesh Yadav Net Worth: समाजवादी पार्टी के चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास कुल कितनी संपत्ति है. इसका खुलासा उनकी पत्नी और सपा के टिकट पर मैनपुरी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं डिंपल यादव के एफिडेविट से हुआ है.
मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. डिंपल यादव के एफिडेविट के अनुसार अखिलेश यादव के पास 25 लाख 61 हजार रुपये कैश है और 17 करोड़ 22 लाख रुपये की कुल अचल संपत्ति है. इसके साथ ही उनके पास कुल 9 करोड़ 12 लाख रुपये की चल संपत्ति है. अखिलेश यादव के पास 76 लाख रुपये का मोबाइल फोन है और पांच लाख रुपये के मशीन से एक्सरसाइज करते हैं.
लाखों की मशीन से एक्सरसाइज करते हैं अखिलेश यादव
डिंपल यादव के पास कुल पांच लाख 72 हजार 447 रुपये कैश है. तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव 5 लाख 34 हजार 458 रुपये की मशीन से एक्सरसाइज करते हैं. अखिलेश यादव पर 25 लाख 40 हजार रुपये का लोन है और एक लाख 60 हजार की क्रॉकरी भी है.
कितनी है डिेंपल यादव की कुल संपत्ति?
डिंपल यादव ने चुनाव आयोग को दिए अपनी संपत्ति ब्यौरा में बताया कि उनके पास कुल दस करोड़ 44 लाख रुपये से अधिक अचल संपत्ति है. उनके पास करीब पांच करोड़ दस लाख से अधिक की चल संपत्ति है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद 2022 में उपचुनाव कराए गए थे. 2022 उपचुनाव में डिंपल यादव ने जो शपथ पत्र दिया था, उसमें उनकी कुल संपत्ति क़रीब 14 करोड़ रुपये थी.
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के पास एलआईसी 13,44,933.00 की है. जनरल इंश्योरेंस 1,19,122 की है. बीमा पॉलिसी 3,65,048 रुपये की है. तो मिलेनियम पॉलिसी 40,000 रुपये की है.
2019 में कितनी थी अखिलेश यादव की संपत्ति?
2022 विधानसभा चुनाव में अखिलेश के हलफनामे के अनुसार उनके पास कुल 40 करोड़ 14 लाख की संपत्ति है. वहीं, उनके ऊपर 43 लाख से ज्यादा देनदारी भी है. उन्होंने 2020-21 में अपने इनकम टैक्स रिटर्न में 83 लाख से ज्यादा की आय दिखाई थी. साल 2019 में अखिलेश के पास एक लाख 79 हजार रुपए कैश में थे. वहीं, उनकी पत्नी डिंपल के पास 3 लाख 32 हजार रुपए कैश थे. इसके अलावा इन दोनों के बैंक खाते में कुल 8 करोड़ 25 लाख रुपए थे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव कन्नौज से लड़ सकते हैं चुनाव! आज हो सकता है नाम का ऐलान