UP Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और गोंडा लोकसभा और कैसरगंज लोकसभा के चुनाव प्रभारी मनोज यादव ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी की राजनीति की प्रयोगशाला को समाजवादी पार्टी ने खत्म किया है. बीजेपी ने कोई काम नहीं किया है. बीजेपी का काम खत्म होने जा रहा है.


मनोज यादव ने कहा कि देश में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद देश के प्रधानमंत्री मंच से हिंदू मुसलमान की बात करते हैं. गोंडा की लोकल नेता नहीं चाहते कि गोंडा में कोई विकास हो, स्वर्गीय बेनी वर्मा के सांसद के समय में जब यहां पर फैक्ट्री लगाने का काम हुआ, तब यहां उसको यहां के स्थानीय नेताओं ने लगने नहीं दिया गया, जैसे विश्वविद्यालय गोंडा में न बनकर बगल की जिले में बन रहा है.


मनोज यादव ने की एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत


गोंडा लोकसभा सीट के चुनाव प्रभारी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा है कि जो आज बिजली मिल रही है वह समाजवादी पार्टी की देन है. समाजवादी सरकार ने बिजली विभाग में ऐतिहासिक काम किए हैं. तब आप 24 घंटे लाइट दे सकते हैं.


''हमने मोहब्बत की बात कही''


राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज यादव ने बीजेपी के साथ-साथ गोंडा के सांसद कीर्तिवर्धन के कामों पर निशान साधते हुए कहा कि बीजेपी ने कोई काम नहीं किया है. उनका काम तमाम होने जा रहा है. यह बात बिल्कुल स्पष्ट है और जग जाहिर है. पहले फेस का जो चुनाव उत्तर प्रदेश का हुआ है वह इस बात को इंगित कर रहा है कि जहां पर बीजेपी का गढ़ था मुजफ्फरनगर जो प्रयोगशाला थ, बीजेपी की हिंदू मुसलमान करने की उसे प्रयोगशाला को हमने खत्म कर दिया है. वहां पर हमने मोहब्बत की बात कही है. भाईचारे की बात कही है और पहले फेस में अगर बीजेपी की बोहनी हो जाए तो यह बड़ी बात होगी.


स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा पर क्या बोले मनोज यादव?


मनोज यादव ने कहा कि स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा गोंडा के सांसद थे, तो उन्होंने कई फैक्ट्री लगाने के शिलान्यास किए थे और वह झूठ साबित हुआ. इस सवाल पर राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज यादव ने उनका बचाव करते हुए कहा उन्होंने कहा उनका कोई वादा झूठा साबित नहीं हुआ है. यह कहा गया कि वह फैक्ट्री लगवाएंगे दो-दो फैक्ट्री का शिलान्यास हुआ.


जमीन आई और यहां के लोकल लीडर ने ठीक वैसे ही जैसे यहां विश्वविद्यालय आया. यहां के लोकल नेताओं की वजह से बगल के जिले में चला गया. फैक्ट्री को यह बात कह कर यहां से हटाया गया कि यहां पर कोई झील है. झील प्रदूषित हो जाएगा और यहां के नेता लोग नहीं चाहते हैं कि तरीके से डेवलपमेंट हो. नेता नहीं चाहते हैं कि यहां के लोगों को काम के लिए मुंबई नहीं जाना पड़े. मौजूदा सांसद की 10 साल की सत्ता है. उन्होंने एग्जांपल में 10 साल में कोई काम नहीं किया है.


बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी बयान पर पलटवार


राजस्थान की बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने बयान दिया था कि अगर पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तो बाबर का बच्चा भी राम-राम बोलेगा. इस सवाल पर समाजवादीपार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष ने जो जो बात कही है वो अपने प्रधानमंत्री के बयान को ध्यान में रखते हुए कही है.


क्योंकि देश के प्रधानमंत्री चुनाव में जब आचार संहिता लग गया है तब वह हिंदू मुसलमान की बात मंच से कह रहे हैं, तो अगर प्रदेश अध्यक्ष ऐसी बात कर रहे हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है. जैसा प्रधानमंत्री वैसा उनका पार्टी और वैसे वैसे उनका देश वैसे उनके विचारधारा वैसे उनके कार्यकर्ता बड़ी बात नहीं कर रहे हैं. आप अपने प्रधानमंत्री के ऐसे नक्शे कदम पर चलते रहिए. देश मोहब्बत सौहार्दपूर्ण वातावरण में आने वाले समय में रहना चाहता है, सरकार बदलने जा रही है.


ये भी पढ़ें: Ravi Kishan News: रवि किशन के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कोर्ट से मिली राहत, कथित बेटी की याचिका खारिज