UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में चार चरणों की वोटिंग पूरी हो गई है. अब सिर्फ तीन चरण बाकी हैं. राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. बीजेपी नेताओं ने 400 लोकसभा सीटें जीतने के मिशन को स्पीड पकड़ा दी है. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद का हेलीकाप्टर पहली सभा के लिए दोपहर 12 बजे लालगंज बाजार के निकट और दूसरी सभा के लिए दोपहर 1 बजे पचवस में लैंड किया. वहां से कार से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां बीजेपी और निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया.


कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि सपा सरकार में निषादों को फिट होने के बाद भी अनफिट दिखाते हुए बाहर कर दिया जाता था. अनाज गोदामों में सड़ रहा था, लेकिन गरीब भूखा मर रहा था सपा सरकार में समाज के लोगों पर मुकदमे दर्ज कराए गए. बहुरूपियों से सभी को सावधान रहना होगा. पहले केवटा मल्लाह कहा जाता था, आज अब निषाद जी कहते हैं. यह बहुत सम्मान है. अब निषाद के लिए मछुआ कल्याण कोष बन गया है, जिसके घर प्रधानमंत्री खुद जाते हो निषाद के घर चाय पीने, खुद गरीबी नजदीक से देखते हो, बेईमानों का एक्सरे खुद करते हो, जिस समाज का चिंता मोदी करते हो वह समाज मोदी की चिंता करता है. निषादों को पीएम मोदी ने गले लगाया तो रामराज्य आ गया है.


बीजेपी की एक बड़ी जनसभा संबोधित करते हुए संजय निषाद ने पीएम मोदी और सीएम योगी की जमकर तारीफ की, तो दूसरी तरफ कांग्रेस, सपा पर हमला करते हुए कहा कि जब सत्ता से बाहर होते हैं तो किसान, गरीब, पिछड़ा याद आते हैं. सपा बसपा को सत्ता से हटाने का काम निषाद समाज ने किया है.


संजय निषाद ने बोला सपा-कांग्रेस पर हमला


संजय निषाद ने कहा कि मैं याद दिलाने आता हूं कि सपा, कांग्रेस, बसपा के कार्यकाल में निषादों पर अत्याचार होता रहा है. निषादों ने वोट देकर सपा, कांग्रेस और बसपा को हीरो बनाया तो इन पार्टियों ने हमारे समाज को जीरो बनाया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारे समाज के मछुआरों ने कसम खाई है कि हाथी, साइकिल और पंजा को जीरो बनाना है. 2014 से आप देख रहे होंगे कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कांग्रेस-हाथी साफ हो गई, साइकिल हाफ हो गई.


ये भी पढ़ें: वाराणसी सीट से श्याम रंगीला का पर्चा खारिज, भावुक होकर कहा- 'राजनीति मेरे बस की बात नहीं'