UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एस टी हसन का सपा ने टिकट काट दिया है, जिसको लेकर वह काफी नाराज हैं. तो वहीं सपा ने इस बार मुरादाबाद सीट से रुचि वीरा को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में नाराज एसटी हसन ने पार्टी प्रत्याशी रुचि वीरा के लिए चुनाव प्रचार करने से साफ मना कर दिया है.  


डॉ एस टी हसन का टिकट कटने पर  AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने जो बयान दिया उस पर डॉ एस टी हसन ने कहा कि मैं हमदर्दी जताने के लिए अपने सभी हमदर्दों का शुक्रिया अदा करता हूं. असदुद्दीन ओवैसी बड़े नेता हैं, अखिलेश यादव भी हमारे बड़े नेता हैं. दोनों बड़े नेताओं के बीच में मैं कोई कमेंट नहीं कर सकता, लेकिन हमदर्दी जताने के लिए सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने असदुद्दीन ओवैसी का शुक्रिया अदा किया.  


एसटी हसन को लेकर ओवैसी का बयान? 


AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"डॉक्टर साहब, मैंने आपसे कहा था कि आपके नेता अखिलेश यादव आपको B फॉर्म नहीं देंगे, आपने मेरी बातों पर यकीन नहीं किया. हमारी गुफ्तगू के दौरान इम्तियाज जलील भी मौजूद थे. आपके नेता को सिर्फ आपका वोट चाहिए, वो चाहते हैं कि आप उनके लिए "दरी बिछाते रहें" और "भैया पर जवानी क़ुर्बान" करते रहें. यह अकलियतों की सियासी नुमाइंदगी को खत्म करने की एक साजिश है, लेकिन इंशा'अल्लाह हम ऐसा नहीं होने देंगे."


''इंडिया गठबंधन का साथ दें''


सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि मेरा टिकट कटने से उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर के मुसलमान में मायूसी हैं. यह लड़ाई अकेले डॉक्टर एस टी हसन की नहीं बल्कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ देश को बचाने की लड़ाई है. इसलिए INDIA गठबंधन का साथ दें. सपा सांसद ने कहा कि मुसलमान सपा के कोर मतदाता हैं, इसलिए बीजेपी मुसलमान को सपा से दूर करना चाहती है और बीजेपी के इन प्लांट किए गए नेताओं ने मेरा टिकिट कटवाया है. इस से मुसलमानों में मायूसी है. मेरे पास देश भर से फोन आ रहे हैं.  


एसटी हसन की जगह रुचि वीरा को बनयाा प्रत्याशी


मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा को प्रत्याशी बनाया है. मुस्लिम इलाकों में रुचि वीरा का खुलकर विरोध हो रहा है और सपा सांसद भी नाराज अपने घर पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि वह पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. इसके अलावा अगर पार्टी कहीं और उन्हें भेजेगी चुनाव प्रचार के लिए तो वह चले जाएंगे.  


''आस्तीन के सांपों को पहचानना चाहिए''


सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि पार्टी में अखिलेश यादव के आसपास कुछ ऐसे नेता हैं, जिन्हें बीजेपी और संघ ने लगाया है. उन्होंने अखिलेश यादव पर दबाव बना कर मेरा टिकट कटवाया है. वो अखिलेश यादव से ऐसे फैसले कराते हैं, जिस से पार्टी को नुकसान होता है. अखिलेश यादव को ऐसे आस्तीन के सांपों को पहचानना चाहिए.  


एसटी हसन के टिकट कटने से मुसलमान मायूस?


सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि इससे पार्टी का नुकसान हो रहा है. कार्यकर्ता भले ही मान जाए लेकिन जनता नहीं मानेगी.  सपा सांसद ने साफ कहा कि मैं पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करूंगा. मेरा टिकट कटने से मुसलमानों में मायूसी है. समाजवादी पार्टी में आरएसएस के कुछ लोग अखिलेश यादव जी के करीब है, जिन्होंने मेरा टिकट कटवाया. अखिलेश यादव को पार्टी के अंदर मौजूद आस्तीन के सांपों से होशियार हो जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें: PM In Uttarakhand: रुद्रपुर में पीएम और उनकी मां की फोटो लेकर पहुंचा शख्स, नरेंद्र मोदी ने कहा- नीचे रख लीजिए ताकि...