UP Lok Sabha Election 2024: कुशीनगर लोकसभा सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य ही लड़ेंगे चुनाव, बेटे ने वापस लिया नामांकन
UP Lok Sabha Elections 2024: पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने कुशीनगर सीट से एक दूसरे के मुकाबले में नामांकन किया था, लेकिन आज उनके बेटे ने कदम पिछे हटा लिया है.
UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की कुशीनगर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे ने नामांकन दाखिल किया था. राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने इस सीट से एक दूसरे के मुकाबले में नामांकन किया था, लेकिन आज शुक्रवार (17 मई) को स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
यूपी सहित पूरे देश में चार चरण का मतदान हो चुका है और तीन चरणों का मतदान बाकी है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हुंकार भर रहे हैं. इस बीच कल स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके बेटे उत्कृष्ट मौर्य अपने पिता के खिलाफ निर्दलीय नामांकन भर दिया था, हालांकि आज उन्होंने अपना नमांकन वापस ले लिया है.
इस वजह से उत्कृष्ट मौर्य ने लिया नामांकन वापस
ऐसा कहा जा रहा था कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य का पर्चा खारिज हो जाता है तो वह अपने बेटे उत्कृष्ट मौर्य को इसी सीट से चुनाव लड़वाएंगे. इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा था कि स्वामी प्रसाद इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे और अपना नामांकन वापस ले सकते हैं, लेकिन आज ठीक इसका उल्टा हुआ और खुद स्वामी के बेटे ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
गन्ना किसान मिला चुनाव चिन्ह
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आज गुरुवार (9 मई) को कुशीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. उनको गन्ना किसान चुनाव चिन्ह मिला है. स्वामी प्रसाद मौर्य को ये भी डर था कि बीजेपी उनका नामांकन खारिज करवा सकती है. इसी वजह से उनके बेटे उत्कृष्ट ने अपना नामांकन करवाया था.
एक जून को होगी वोटिंग
नामांकन के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि इस चुनाव में ऐसी आंधी उड़ेगी जिसमें बीजेपी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हवा में उड़ते नजर आएंगे. कुशीनगर सीट से बेजेपी ने विजय दुबे को टिकट दिया है. तो वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से सपा ने अजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है. दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. इस सीट पर फेज सात में एक जून को वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी से हाल बेहाल, सीजन में पहली बार पहुंचा पारा 45 डिग्री के पार