(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Lok Sabha Election 2024: उन्नाव से बसपा प्रत्याशी को बड़ा आरोप, कहा- 'बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दी धमकी'
UP Lok Sabha Chunav 2024: उन्नवा से बसपा प्रत्याशी अशोक पांडेय ने बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान वो चुनाव आयोग के नियम का पालन नहीं किया.
UP Lok Sabh Elections 2024: उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में आज यानी शुक्रवार (26 अप्रैल) को दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. तो वहीं लोकसभा चुनाव के बीच दिग्गज नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं. इसी के साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. बीते दिन कलेक्ट्रेट उन्नाव में लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान बसपा उम्मीदवार अशोक पांडेय ने बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज पर गंभीर आरोप लगाया है. बसपा प्रत्याशी अशोक पांडेय का स्पष्ट तौर पर कहना है कि साक्षी महाराज ने नामांकन के दौरान मुझे अप्रत्यक्ष तरीके से धमकी दी, जिससे उन्नाव की राजनीतिक गलियारों में हलचल सी मच गयी है.
बसपा प्रत्याशी अशोक पांडेय का कहना है कि बीते कल बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज अपने 2 दर्जनों से अधिक समर्थकों के साथ नामांकन परिसर में मौजूद थे, जो निर्वाचन आयोग की नियमानुसार गलत थे क्योंकि नामांकन परिसर में प्रत्याशी के साथ केवल चार प्रस्तावक ही होने चाहिए, लेकिन अपने रौब के चलते नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ाते नजर आए और प्रशासन भी मौन खड़ा हुआ दिखाई दिया, जबकि वहीं नामांकन के दौरान अन्य पार्टी के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ प्रस्तावक के अलावा किसी को भी प्रशासन ने अंदर नहीं आने दिया. कही ना कही प्रशासन को दोहरा रवैया सवाल खड़ा होते दिखाई दिया.
बीजेपी प्रत्याशी ने दी बसपा प्रत्याशी को धमकी?
अशोक पांडेय का आरोप है कि नामांकन परिसर में बीजेपी विधायक के पास मैं खाली पड़ी कुर्सी पर बैठ गया उसी दौरान बीजेपी उम्मीदवार साक्षी महाराज ने कहा कि ब्राह्मणों को बाँध के रख लो उनके बगैर नहीं जीतोगे. वहीं पास में बैठे पुर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि जो लोग बहुत बना रहे हैं उनको हम झरिया देंगे. उनके इन सब तंज को देखते हुए पांडेय ने कहा कि अप्रत्यक्ष तरीके से मुझको धमकी दी जो कि निंदनीय है.
''नामांकन परिसर में भाजपाइयों की दावत चल रही थी''
वहीं बसपा प्रत्याशी पांडेय का आरोप है कि नामांकन परिसर में ज्यादातर बीजेपी समर्थकों में सभी विधायक, एमएलसी और अन्य जनपदों से आए पदाधिकारी भी मौजूद थे. भाजपाइयों ने नामांकन परिसर को रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया था. बाकायदा परिसर में टेबल पर खान पान की सामग्री सजी हुई थी और धुआंधार तरीके से भाजपाइयों की दावत चल रही थी. वही नामांकन कराने आये अन्य प्रत्याशियों को सिर्फ पानी की बोतल मिल रही थी.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग ख़त्म, अमरोहा में सबसे अधिक तो मथुरा में कम हुआ मतदान