Moradabad में मायावती की जनसभा के बाद बदला एसटी हसन का मन? बसपा चीफ के बयान का किया समर्थन
Moradabad Lok Sabha Seat पर सपा सांसद एसटी हसन ने बसपा सुप्रीमो मायावती का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मायावती का बयान बिल्कुल सही है.
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एस टी हसन ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के बयान का समर्थन किया है. हालांकि उन्होंने अपना टिकट काटे जाने क मामले में समाजवादी पार्टी का बचाव किया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की हिंदुत्व की आड़ में मुस्लिम समाज का उत्पीड़न हो रहा है इस पर सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने कहा कि उन्होंने बिल्कुल सही कहा सरकारें साम्प्रदायिक भावना से काम कर रही हैं.
हसन ने कहा कि मायावती ने आज जो मुसलमान को लेकर बयान दिया है उन्होंने बिल्कुल सही कहा है. आज मुसलमान इतना ज्यादा परेशान है कि इतना कभी परेशान नहीं हुआ आज सरकारें सांप्रदायिक भावना से कम कर रही हैं.सपा सांसद अपना टिकट काटे जाने नाराज़ हैं और उन्होंने एक बार फिर साफ़ किया कि वह मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के लिए प्रचार नहीं करेंगे.
प्रचार करने के सवाल पर कही ये बात
उन्होंने कहा कि मैं कैसे प्रचार कर सकता हूं. मेरे समर्थक नाराज हो जाएंगे. आज जिस तरह का चुनाव हो रहा है, वैसा कभी नहीं हुआ. अगर अखिलेश जी आते और मुझे लेकर जाते और मैं ऐलान करता (रुचि वीरा के प्रत्याशी होने का) तो मेरे समर्थक नाराज नहीं होते.
सपा नेता ने अपना टिकट कटने पर मायावती की टिप्पणी पर एसटी हसन ने कहा कि ऐसा हरगिज नहीं है. टिकट रिपोर्ट्स और परिस्थितयों के आधार पर दिया जाता है. सपा नेता ने कहा कि मेरी अखिलेश यादव से कोई नाराजगी नहीं है और मैं उनका सिपाही हूं. वह मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
बता दें सपा ने मुरादाबाद लोकसभा सीट पर एसटी हसन की जगह रुचि वीरा को प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद पार्टी को कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है.
Watch: मायावती का खौफ! मंच पर पहुंचने से पहले धूल साफ करते नजर आए लोग, Video Viral