UP Lok Sabha Elections 2024: सातवें चरण में चुनाव से पहले आज से उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई. इसमें देश की सबसे चर्चित और हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी भी शामिल है. आज नामांकन के प्रथम दिन प्रत्याशियों में भारी उत्साह देखने को मिला, जहां नामांकन के प्रथम दिन की अवधि समाप्त होने तक कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा खरीदा. वहीं 2 अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशियों ने आज नामांकन दाखिल भी कर दिया.
वाराणसी लोकसभा सीट पर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले ही दिन कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा खरीदा. इसमें 2 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल भी किया. जिसमें सबसे पहले युग तुलसी पार्टी के कोली शेट्टी शिवकुमार और बहादुर आदमी पार्टी के अभिषेक प्रजापति ने पहले ही दिन नामांकन दाखिल कर दिया. इसके अलावा 55 ट्रेजरी चालान भी लोगों की तरफ से प्राप्त किया गया.
14 प्रत्याशियों ने खरीदा पर्चा
वाराणसी के लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पर्चा प्राप्त करने वाले में भारतीय रिपब्लिकन पार्टी से विंध्याचल पासवान, संजय कुमार तिवारी, बहादुर आदमी पार्टी से अभिषेक प्रजापति, नरसिंह, राम कुमार जायसवाल, जन सेवा गोंडवाना पार्टी से अवचित राव शाम, राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी से पारसनाथ केसरी, भारतीय जवान पार्टी से दयाशंकर कौशिक, शंकर शर्मा, इंडियन नेशनल समाज पार्टी से सुनील कुमार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अजय और जनादेश पार्टी से रणवीर सिंह संजोग का नाम शामिल हैं.
प्रथम दिन ही नामांकन के लिए मची होड़
आज नामांकन का प्रथम दिन रहा. यह नामांकन 14 मई तक चलेगा. प्रथम दिन ही प्रत्याशियों में नामांकन पर्चा खरीदने और दाखिल करने के लिए होड़ मची रही. हैदराबाद से लेकर मध्य प्रदेश और बिहार से लेकर देवरिया तक के प्रत्याशी वाराणसी की लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए उत्साहित दिखे. वाराणसी सीट देश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. इस सीट से पीएम मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.इसके अलावा प्रमुख पार्टियों की माने तो 9 मई को बहुजन समाज पार्टी 10 मई को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और 14 मई को बीजेपी के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. इस सीट पर सातवें चरण में चुनाव होगा.
ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: रात में बच्चों को खिलाया खाना और फिर रेलवेकर्मी ने पत्नी समेत की आत्महत्या, जानें पूरा मामला