UP Lok Sabha Election 2024: आगरा सीट पर 2019 के मुकाबले कम हुआ मतदान, जानें- इस बार कितना रहा आंकड़ा?
UP Lok Sabha Chunav 2024: आगरा सीट पर तीसरे चरण में मतदान हुआ, लेकिन मतदाताओं में वोट देने को लेकर कम उत्सुकता नज़र आई. इस वजह से मतदान प्रतिशत 2019 के मुकाबले कम रहा.
UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. 7 मई को मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी सरकार और अपने सांसद के चयन के लिए मतदान किया. जागरूक मतदाता सुबह से ही अपने पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए लाइन में लग चुके थे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे.
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खूब प्रचार प्रसार किया. लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम किए गए बावजूद इसके लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत घट रहा है. आखिर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में पीछे क्यों रह रहे हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.
मतदाताओं में उत्सुकता कम नजर आई
कहा जाता है कि ''मेरा वोट मेरा अधिकार'' लेकिन मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए कम नजर आ रहे हैं. जबकि होना यह चाहिए कि पहले मतदान बाद में जलपान, पर मतदान में मतदाताओं की उत्सुकता कम नजर आई है और मतदान प्रतिशत 2019 के मुकाबला कम रहा है. मतदान के दिन होने वाली अवकाश केवल छुट्टी के रूप में न बिताएं, बल्कि यह लोकतंत्र के महापर्व का मौका है और इस महापर्व में अपनी सहभागिता जरूर निभाए.
आगरा सीट पर 2019 के मुकाबला कम रहा मतदान प्रतिशत
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आगरा लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान हुआ, जिसमें मतदाताओं ने सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाई पर शाम होते-होते यह प्रतिशत 2019 की तुलना में कम रहा. आगरा लोकसभा सीट पर 2019 में 59.6 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में यह प्रतिशत घटकर 54% पर रह गया. यानी करीब 5% मतदान कम हुआ. कुछ लोगों का मानना है कि भीषण गर्मी और तेज धूप उसकी वजह से लोग अपने घरों से नहीं निकल पाए.
कम मतदान होने के पीछे गर्मी बना कारण?
गर्मी के कारण मतदाता मतदान केंद्र तक कम पहुंच पाए. ज्यादा मतदाताओं ने सुबह ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया पर शाम होते-होते मतदाताओं की संख्या कम होती गई. आगरा लोकसभा सीट पर पांच विधानसभा सीट आती है, जिसमें आगरा कैंट, आगरा उत्तर, आगरा दक्षिण, एत्मादपुर और एटा जनपद की जलेसर विधानसभा. यहां सबसे अधिक मतदान प्रतिशत जलेसर विधानसभा का रहा, जहां सबसे अधिक वोट प्रतिशत निकालकर आया.
आगरा कैंट विधानसभा सीट पर सबसे कम वोट
जलेसर विधानसभा जनपद एटा का हिस्सा है पर लोकसभा चुनाव के लिहाज से जलेसर विधानसभा आगरा लोकसभा में जुड़ती है. आगरा लोकसभा सीट की विधानसभा जलेसर पर सबसे अधिक मतदान हुआ. जलेसर विधानसभा सीट पर 63.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एत्मादपुर विधानसभापर 58.94 प्रतिशत मतदान हुआ, आगरा उत्तर विधानसभा पर 51.19 प्रतिशत मतदान हुआ, आगरा दक्षिण 51.78 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम मतदान आगरा कैंट विधानसभा सीट पर देखा गया. आगरा कैंट विधानसभा सीट पर 48.02 प्रतिशत ही मतदान हुआ. आगरा लोकसभा सीट पर कुल मतदान प्रतिशत 54 रहा, जो 2019 की तुलना में करीब 5 प्रतिशत कम है.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव की टिप्पणी पर भड़की मायावती, कहा- माफ करना मुश्किल, सपा का...