UP Lok Sabha Elections 2024: डिंपल यादव से लेकर आदित्य यादव तक....मुलायम परिवार में कौन-कहां से लड़ रहे चुनाव?
UP Lok Sabha Chunav 2024: सपा की तरफ से मुलायम यादव परिवार के एक और सदस्य को यूपी की इस सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. आइए जानते हैं इस चुनाव में यादव परिवार कहां-कहां से चुनाव लड़ रहा है.
![UP Lok Sabha Elections 2024: डिंपल यादव से लेकर आदित्य यादव तक....मुलायम परिवार में कौन-कहां से लड़ रहे चुनाव? up lok sabha elections 2024 Yadav family members Tej Pratap Dimple Dharmendra Yadav Akshay Aditya contesting elections UP Lok Sabha Elections 2024: डिंपल यादव से लेकर आदित्य यादव तक....मुलायम परिवार में कौन-कहां से लड़ रहे चुनाव?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/23/74eb2208f33a124178296b71d6492aed1713852595716369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabh Elections 2024: उत्तर प्रदेश सहित भारत में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. पहले चरण के मतदान के बाद यूपी में समाजवादी पार्टी की तरफ से दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. सपा की तरफ से कन्नौज सीट पर यादव परिवार के तेज प्रताप यादव को टिकट दिया गया है.
हालांकि इससे पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि सपा मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज सीट से खुद चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अब सस्पेंस से पर्दा उठ गया है और ये साफ हो गया है कि सपा चीफ लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने अपने भतीजे को अपनी पुरानी सीट (कन्नौज) से चुनावी रण में उतार दिया है. इसके साथ ही जनते हैं कि यादव परिवार के सदस्य इस बार लोक सभा चुनाव में कहां-कहां से चुनाव लड़ रहे हैं.
कौन हैं तेज प्रताप यादव?
सोमवार को सपा की तरफ से दो और सीटों, कन्नौज और बलिया सीट से प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया गया है. कन्नौज सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने भतीजे तेज प्रताप यावद को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं बलिया सीट से सनातन पांडेय को मैदान में उतारा है. कन्नौज सीट से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव, यादव परिवार के सदस्य हैं. वह लालू प्रसाद के दमाद हैं और वह सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के पोते हैं.
तेज प्रताप यादव की शादी आरजेडी प्रमुख लालू यादव की छोटी बेटी राज लक्ष्मी से हुई है. उनको अखिलेश यादव का भरोसेमंद और यादव परिवार में सबसे करीबी माना जाता है. उनकी राजनीतिक सफर की बात करें तो, वह पहले भी सांसद रह चुके हैं. वह
परिवार की पारंपरिक सीट सीट से मैनपुरी सीट से सांसद रह चुके हैं. वह मुलायम सिंह यादव के भाई रतन सिंह यादव के पौत्र हैं. उन्होंने इंग्लैन के लीड्स यूनिवर्सिटी से एमएससी की हुई है. सांसद रहने से पहले वह सैफई के ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं. उनके पिता का नाम रणवीर सिंह यादव है, जो अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं.
लोकसभा चुनाव में यादव परिवार के कई सदस्यों को चुनाव को लेकर टिकट दिया गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से उम्मीदवार बनाया गया है. डिंपल इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में डिंपल ने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी.
किस सीट से लड़ रहे यादव परिवार के सदस्य चुनाव?
लोकसभा चुनाव में यादव परिवार के कई सदस्यों को चुनाव को लेकर टिकट दिया गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से उम्मीदवार बनाया गया है. डिंपल इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में डिंपल ने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. तो वहीं यादव परिवार के और सदस्यों की बात करें तो धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़, अक्षय यादव को फ़िरोज़ाबाद, आदित्य यादव को बदायूं सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
ये भी पढ़ें: Aligarh में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- 'मोदी-योगी का कमाल है, ये सारा बंद हो गया...' Video Viral
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)