Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा तेजी से अपना कुनबा बढ़ाती जा रही है. विधानसभा स्तर में भी इसके मिलन सदस्यता अभियान चलाया गया था. इसमें विपक्षी दलों के लोगों ने भगवा ओढ़कर कमल खिलाने का संकल्प लिया. यहां विभिन्न दलों के करीब 100 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. सदस्यता ज्वाइन करने वाले लोगों ने 2024 में होने वाले संसदीय चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष लोगों को जागरूक कर उनके नीतियों को बताने के साथ साथ पार्टी को मजबूत करने की बात कही है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के नेतृत्व में बस्ती जनपद के रुधौली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी पुष्कर आदित्य सिंह सहित उनके सैकड़ों समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ली. पूर्व कृषि मंत्री स्वर्गीय दिवाकर विक्रम सिंह के पौत्र,पूर्व विधायक आदित्य विक्रम सिंह के सुपुत्र,अठदमा स्टेट के राजकुमार पुष्कर आदित्य सिंह ने पार्टी के नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली.
'अन्य दलों की जमानत भी नहीं बचेगी'
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पुष्कर आदित्य सिंह ने कहा मोदी और योगी पर विश्वास जताते हुए कहा कि देश व प्रदेश के साथ गरीबों का सम्मान भाजपा में ही सुरक्षित है. पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी राजकुमार सोनी ने कहा कि जो सम्मान देश और गरीबों को मिल रहा है, मोदी और योगी की देन है. उनकी नीतियों से खुश होकर हम जिन दलों पर थे. वहां घुटन महसूस कर रहे थे. इसके पहले सांसद हरीश द्विवेदी के प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर मिलन सदस्यता अभियान चलाया गया था. लोकसभा चुनाव में अब अन्य दलों की जमानत भी नहीं बचेगी.
कौन है पुष्कर आदित्य सिंह
अठदमा स्टेट राजघराने के कुंवर पुष्कर आदित्य सिंह का बहुत पुराना और दमदार इतिहास रहा है. रुदौली सीट से राज परिवार के दिवाकर विक्रम सिंह विधायक यूपी सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा आदित्य विक्रम सिंह भी विधायक बनकर यूपी की विधानसभा में पहुंच चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में राजघराने परिवार के इकलौते कुंवर पुष्कर आदित्य सिंह ने आम आदमी पार्टी से अपना पर्चा भरा था. पुष्कर आदित्य सिंह ने बताया कि रूधौली की जनता की वे सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस सीट पर पहले भी जनता की उनके पूर्वजों ने सेवा की है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: सीएम योगी बोले- 'जीवन में असंभव कुछ भी नहीं, यह शब्द उनके लिए है जिन्हें...'