गजब! कानपुर से बीजेपी प्रत्याशी की जगह दूसरे का स्वागत करने लगे कार्यकर्ता, वीडियो वायरल
UP Lok Sabha Chunav 2024: कानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी आज कानपुर पहुंचे. इस दौरान एक अनोखा हादसा हुआ. स्वागत करने पहुंचे कार्यकर्ता उनको पहचान भी नहीं पाए.
![गजब! कानपुर से बीजेपी प्रत्याशी की जगह दूसरे का स्वागत करने लगे कार्यकर्ता, वीडियो वायरल UP lok Sabha elections BJP kanpur candidate Ramesh Awasthi reach railway station bjp workers welcomed another man ann गजब! कानपुर से बीजेपी प्रत्याशी की जगह दूसरे का स्वागत करने लगे कार्यकर्ता, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/005e0844f5cf049e0cd805d019add88f1711542882046664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने रमेश अवस्थी को मैदान में उतारा है, जिसको लेकर रमेश अवस्थी वाया ट्रेन कानपुर पहुंचने वाले थे, उसे पहले कानपुर के बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंच गए और अपने नेता के आने का इंतजार करने लगे. जैसे ही कानपुर के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्वर्ण शताब्दी ट्रेन रुकी तो बाहर जहरों की संख्या में खड़े बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में फूलमाला लेकर अपने प्रत्याशी के स्वागत में बेताब दिखे.
वहीं जैस ही ट्रेन ने अपनी रफ्तार पर लगाम लगाई और कोच के दरवाजा खुला तो एक शख्स सदरी और कुर्ता पायजामा में नेताओं के हावभाव में बाहर आया, जिसे देखकर बीजेपी कार्यकर्ता जोर जोर से नारे लगाने लगे. कुछ ही पलों में कार्यकर्ताओं ने अपना प्रत्याशी रमेश अवस्थी समझ कर इस शख्स पर पट्टिका और माले से स्वागत कर दिया. इतना सम्मान पाकर साहब कुछ समझ नही पाए.
बीजेपी कार्यकर्ता किसी और को समझ बैठे रमेश अवस्थी
स्वागत करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता जिन रमेश अवस्थी के स्वागत के लिए स्टेशन पहुंचे थे, वो अभी बाहर भी नही निकले थे तभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे व्यक्ति के ऊपर फूल और मालाओं की बरसात कर दी. फूल मालाओं से लदे हुए रमेश अवस्थी की भूमिका में व्यक्ति ने कार्यकर्ताओं को बताया की मैं नहीं हूं बल्कि रमेश अवस्थी ट्रेन से बाहर आ रहे हैं.
ये तस्वीर इस बात का इशारा तो जरूर कर रही है कि नाम से जानने वाले कार्यक्रता अपनी पार्टी के प्रत्याशी को चेहरे से भी नहीं पहचानते हैं. तभी तो अपने नेता की जगह किसी और को अपना नेता समझने वाले बीजेपी कार्यकर्ता दूसरे के स्वागत में फूल माला किसी और पर चढ़ा कर नारे लगाने लगे.
बीजेपी की खूब उड़ाई जा रही खिल्ली
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर खूब ट्रोल हो रही है और बीजेपी की खूब हंसी उड़ाई जा रही है. अब देखना है की कानपुर के बीजेपी कार्यकर्ता जब अपने नेता को शक्ल से नहीं पहचान पाए तो कानपुर की जनता उन्हें कितना जानती होगी ये स्वाभाविक है.
ये भी पढ़ें: जेल में बंद Azam Khan ने Akhilesh Yadav को कराया सियासी ताकत का एहसास, इस फैसले से मुश्किल में सपा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)