UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मेरठ पहुंचे हैं. यहां वह कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की अम्मा की अम्मा बता डाला.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कांग्रेस के दिग्गज नेता और संसद राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया. उन्होंने आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी के बीजेपी गठबंधन में शामिल होने पर स्वागत भी किया. मेरठ में लोकसभा चुनाव से पहले वैश्य वर्ग की टिकट को लेकर मजबूत दावेदारी के तौर पर भी इस विशाल व्यापारी सम्मेलन को देखा जा रहा है.
केशव प्रसाद मौर्य का कांग्रेस पर निशाना
लोकसभा चुनाव से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का मेरठ दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. विशाल व्यापारी सम्मेलन में जैसे ही डिप्टी सीएम का भाषण शुरू हुआ वैसे ही वो विपक्ष पर हमलावर हो गए. कांग्रेस सबसे ज्यादा निशाने पर रही. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की अम्मा की अम्मा है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इंडिया गठबंधन के राहुल गांधी अहंकार की भाषा बोल रहे हैं और कह रहे हैं देश में पाकिस्तान से भी बदतर हालात हैं, जबकि मैं कहता हूं हमारे हालात अमेरिका से भी अच्छे हैं. वहीं सपा और कांग्रेस गठबंधन पर भी कटाक्ष किया कि गठबंधन कुछ नहीं है फोटो खींचने वाले भी नहीं बचे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश कह रहे हैं 80 हराओं, जबकि सपा समाप्त वादी पार्टी है और विपक्ष में भगदड़ मची है.
'जयंत चौधरी का स्वागत है'
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जैसे ही किसानों की बात की वैसे ही ये बताना नहीं भूले कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को पीएम मोदी ने भारत रत्न दिया है. कांग्रेस क्यों नहीं दे पाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी गठबंधन के साथ जयंत आ गए हैं, हम उनका स्वागत करते हैं. डिप्टी सीएम ने 2017 से पहले के हालातों की याद दिलाई और अपने विकास के रथ को सबसे मजबूत विजय रथ बताया.
मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम ने केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि धारा 370 हटाई है, इसलिए बीजेपी को 370 सीट चाहिए और एनडीए गठबंधन को 400 पार. उन्होंने कहा कि ये पांच साल नहीं देश को 100 साल आगे ले जाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश को अपना परिवार मानते हैं, इसलिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मोदी परिवार लिख लीजिए लोग.
विनीत अग्रवाल शारदा ने किया सम्मेलन का आयोजन
मेरठ लोकसभा सीट पर तीन बार से राजेंद्र अग्रवाल सांसद हैं. इस बार उनका टिकट होल्ड कर दिया गया है. ऐसे में वैश्य वर्ग के तमाम नेता भी दावा ठोक रहें हैं. सुभारती यूनिवर्सिटी में इस विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने किया. इस सम्मेलन के सहारे व्यापारियों ने भी अपनी ताकत का अहसास कराया और तमाम जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया.
पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, राज्य मंत्री दिनेश खटीक, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, लोकसभा संयोजक कमल दत्त शर्मा, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, समेत तमाम बीजेपी नेता मंच पर मौजूद थे और सभी ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई.
ये भी पढ़ें: UP Politics: राहुल गांधी ने पाकिस्तान से की तुलना तो भड़के केशव प्रसाद मौर्य, कहा- 'सत्ता वियोग में बौखलाए हुए हैं'