UP Exit Poll 2024 Live Streaming: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छह चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. राज्य में अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. राज्य में अब तक 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. जबकि अभी 13 सीटों पर सातवें और अंतिम चरण के दौरान एक जून को वोटिंग होगी. अब जैसे-जैसे अंतिम चरण की वोटिंग पास आ रही है, आम लोगों में पार्टियों की हार-जीत की चर्चा तेज होते जा रही है. 


6 चरणों की प्रक्रिया संपन्न हो गई है और सातवें के लिए राजनीतिक दलों ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है. आखिरी चरण में 13 सीटों पर मतदान होना है इसमें वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भी है जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनावी मैदान में हैं. लेकिन हर बार की तरह उत्तर प्रदेश के रिजल्ट बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए अहम होने जा रहे हैं.



असमंजस में अफजाल अंसारी, नहीं करेंगे बेटी नुसरत को वोट देने की अपील! चुनावी रेस से हुईं बाहर?


हर पार्टी के लिए अहम है यूपी
दरअसल, केंद्र का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. राज्य में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं और यह लोकसभा की सीटों के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के कारण रिजल्ट भी काफी अहम हो जाता है. बीते चुनाव के रिजल्ट पर नजर डालें तो जो पार्टी यूपी केंद्र में सरकार बनाने वाली हर पार्टी के लिए अहम रहा है. राज्य ने अब तक देश को नौ प्रधानमंत्री दिए हैं.


ऐसे में इस बार जनता के मन में क्या है और उत्तर प्रदेश की जनता का मन किसके साथ है, जानने के लिए एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के जरिए सर्वे यानी एग्जिट पोल किया है. 1 जून 2024 को शाम 6 बजे अंतिम मतदान होने के बाद उसी दिन शाम 6.30 बजे के बाद से एग्जिट पोल दिखाए जा सकेंगे. निर्वाचन आयोग की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 A के तहत 19 अप्रैल सुबह 7 बजे से 1 जून 6.30 बजे तक एग्जिट पोल पर बैन रहेगा.


आप यह एग्जिट पोल एबीपी न्यूज़ के टीवी चैनल, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम अकाउंट, सोशल मीडिया साइट एक्स और यूट्यूब पेज पर लाइव देख सकते हैं.


बता दें कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने देश में सात चरणों में चुनाव कराने का ऐलान किया था. उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर भी सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. राज्य के पश्चिमी हिस्से में पहले चुनाव हुए थे. अब अंतिम चरण के दौरान पूर्वांचल में वोटिंग एक जून को होगी. वहीं चार जून को वोटिंग की गिनती होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे.