UP Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश में पिछड़ रही भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी खुशखबरी है. दोपहर तक समाजवादी पार्टी से पीछे रही बीजेपी अब सपा से आगे निकल गई है. ताजा रुझानों में बीजेपी 36, सपा 33 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है.  


बीजेपी उत्तर प्रदेश में 80 सीटों में से 80 सीटें जीतने का दावा कर रही थी लेकिन जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो तमाम दावे पलट गए. यूपी में 80 सीटें लाना तो दूर बीजेपी पिछले दो चुनावों का प्रदर्शन भी दोहराती नहीं दिख रही थी, एक बार तो ऐसा हुआ कि यूपी में सपा सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी और बीजेपी से भी आगे निकल गई थी. 


बीजेपी के लिए आई खुशखबरी
लेकिन बीजेपी एक बार फिर से वापसी करते दिख रही है. बीजेपी अब सपा को पछाड़ते हुए आगे निकल गई है और अब 36 सीटों पर बढ़त बनाने के बाद यूपी की सबसे बड़ी पार्टी बनते दिख रही है. हालांकि ये फ़ाइनल आँकड़े नहीं है अभी भी एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों आगे-पीछे हो सकते हैं, दोनों में कांटे की टक्कर है.


उत्तर प्रदेश की जिन 36 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाए हुई हैं वो सीटें  हैं मुज़फ़्फ़रनगर, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, बदायूँ, आंवला, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, लखनऊ, फर्रुखाबाद, कानपुर, अकबरपुर, झाँसी, हमीरपुर, फूलपुर, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा, डुमरियागंज, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, वाराणसी और भदोही लोकसभा सीट. 


इसके अलावा बीजेपी अयोध्या और अमेठी जैसी सीटों पर पिछड़ गई है. इनमें से अयोध्या से सपा उम्मीदवार ने सांसद लल्लू सिंह पीछे बने हुए हैं तो वहीं अमेठी से स्मृति ईरानी भी पीछे चल रहे हैं. यूपी में छह मंत्री पीछे चल रहे हैं. बीजेपी भले ही यूपी में सबसे बड़ी पार्टी दिख रही हो लेकिन ये अब भी उनके लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है. 


पश्चिमी यूपी से आई बड़ी खबर, दो बड़े नेता आगे निकले, बीजेपी में खुशी की लहर