Watch: अयोध्या में जीत के बाद अखिलेश यादव का वीडियो वायरल, पहले कर दी थी भविष्यवाणी
UP Lok Sabha Result 2024: अयोध्या में समाजवादी पार्टी की जीत के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी.
UP Lok Sabha Elections Result 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन ने सबको हैरान कर दिया है. शायद की किसी को उम्मीद होगी कि सपा यूपी की 37 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी. यही नहीं सपा ने अयोध्या जैसी सीट पर भी जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया है, जहां के विकास में बीजेपी ने पूरी जान लगा दी थी. इस बीच अखिलेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जब वो यहां चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे और उन्होंने सपा प्रत्याशी को पूर्व विधायक कह दिया था.
अयोध्या लोकसभा सीट बीजेपी के लिए सबसे आसान सीट मानी जा रही थी, जिस राम मंदिर और अयोध्या के रथ पर सवार होकर बीजेपी पूरे देश में प्रचंड की सपना देख रही थी उसी अयोध्या में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा. सपा के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के लल्लू सिंह को 54567 वोटों से हरा दिया.
अखिलेश यादव का वीडियो वायरल
अयोध्या में बीजेपी के हार के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जब वो अयोध्या में सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के लिए जनसभा करने पहुंचे थे. इस दौरान अवधेश प्रसाद का जिक्र करते हुए उन्हें पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक कह दिया था. जिसके बाद अवधेश प्रसाद ने उन्हें टोकते हुए कहा कि वो वर्तमान समय में विधायक है.
इस पर अखिलेश ने अपनी गलती को सुधारते हुए कहा कि पूर्व विधायक हमने इसलिए कहा क्योंकि वो अब आप सांसद बनने वाले हो. अखिलेश की इस बात पर अवधेश प्रसाद ने हाथ जोड़ लिए.
आपको बता दें कि अयोध्या यानी फैजाबाद लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग हुई थी. इस सीट पर सपा, बीजेपी और बसपा समेत कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे. अवधेश प्रसाद ने इस सीट से बीजेपी के लल्लू सिंह को 54567 वोटों से हरा दिया. उन्हें कुल 554289 वोट मिले, दूसरे नंबर पर बीजेपी रही है. लल्लू सिंह को कुल 499722 वोट मिले और बसपा के सच्चिदानंद पांडे को 46407 वोट मिले.
लोकसभा चुनाव के बीच लखनऊ वालों के 7600 करोड़ रुपये स्वाहा, Share Bazar गिरा औंधे मुंह