अखिलेश यादव को भी छोड़ा पीछे, डिंपल यादव बनीं सपा की सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने सांसद
UP Lok Sabha Result 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे ज्यादा सांसद जीतने वाली सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, सपा ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर बीजेपी है.
UP Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका दिया है और सबसे ज्यादा 37 सीटें जीतकर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज और डिंपल यादव ने मैनपुरी सीट से बड़ी जीत दर्ज की है. दिलचस्प बात ये हैं कि डिंपल यादव सपा की सबसे ज्यादा अंतर से जीत करने वाली सांसद बन गई है. इस मामले में उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी पीछे छोड़ दिया है.
चुनाव के नतीजों पर नजर डाले तो यूपी में सपा ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. इनमें से 11 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने एक लाख से ज्यादा अंतर से वोटों दर्ज की है. अखिलेश यादव ने खुद डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की लेकिन डिंपल यादव सबसे ज्यादा के अंतर से जीतने वाली सपा सांसद बन गई है.
अखिलेश यादव को छोड़ा पीछे
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट जीत दर्ज की. उन्होंने इस सीट पर बीजेपी के सुब्रत पाठक को 170922 वोटों से हराया है. कन्नौज सीट पर अखिलेश यादव को 642292 वोट मिले और सुब्रत पाठक को 471370 वोट मिले. लेकिन, डिंपल यादव सपा की एकमात्र ऐसी सांसद हैं जिन्होंने दो लाख के अंतर से जीत दर्ज की है.
डिंपल यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से दो लाख से ज़्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. डिंपल यादव को कुल 598526 वोट मिले और दूसरे नंबर पर बीजेपी के जयवीर सिंह रहे, जिन्हें 376887 वोट मिले. डिंपल ने जयवीर सिंह को 221639 वोटों से हरा दिया है. इस सीट पर तीसरे नंबर पर बसपा के शिव प्रसाद यादव रहे जिन्हें 66814 वोट ही मिले.
उत्तर प्रदेश में इस बार समाजवादी पार्टी ने कमाल कर दिया है. सपा सबसे यूपी में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. सपा ने बीजेपी को भी पीछे छोड़ दिया है. जहां भारतीय जनता पार्टी को यूपी में 33 सीटें मिलीं तो वहीं समाजवादी पार्टी ने अकेले 37 सीटों पर जीत दर्ज की वहीं कांग्रेस पार्टी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की इनके अलावा दो रालोद, एक अपना दल एस और एक सीट पर चंद्रशेखर आजाद चुनाव जीते हैं.
अमेठी में स्मृति ईरानी को हराकर केएल शर्मा हुए भावुक, पूर्व पीएम राजीव गांधी का किया जिक्र