UP Lok Sabha Elections Result 2024: भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में इस बार करारा झटका लगा है. जिस यूपी ने दो बार बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें देकर दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ काबिज रखा, उसी यूपी में बीजेपी ने सबसे खराब प्रदर्शन किया और महज 33 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी. बीजेपी के सहयोगी भी खास कमाल नहीं दिखा सके. अपना दल एक सीट पर हार गई तो वहीं ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद के बेटे चुनाव हार गए. 


उत्तर प्रदेश में बीजेपी का राष्ट्रीय लोक दल, अपना दल सोनेलाल, ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी और संजय निषाद की निषाद पार्टी के साथ गठबंधन था. बीजेपी ने यूपी की 80 सीटों में से छह सीटें सहयोगी दलों को दी थी, जिसमें दो जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल, दो सीटें केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अपना दल सोनेलाल, ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा को एक सीट और एक सीट निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को थी हालांकि प्रवीण निषाद बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर मैदान में थे. 


बीजेपी के सहयोगी का हुआ बुरा
यूपी चुनाव में बीजेपी से सहयोगी दल भी खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. राष्ट्रीय लोकदल ने दोनों बिजनौर और बागपत सीट पर जीत दर्ज की. लेकिन पूर्वांचल में दो सीटों पर जीत दर्ज करने वाली अपना दल एस को जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा. मिर्जापुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सपा प्रत्याशी को 37,810 वोटों से हरा दिया लेकिन बगल की रॉबर्ट्सगंज पर अपना दल की रिंकी कोल चुनाव हार गईं. 


ओम प्रकाश राजभर बड़े ओबीसी नेता होने का दावा करते हैं और अपने बयानों को लेकर खासे सुर्खियों में बने रहे हैं. उनके बेटे अरविंद राजभर घोसी लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा. जबकि राजभर ने अपने बेटे को चुनाव जिताने के लिए पूरी जान लगा दी. अरविंद राजभर को सपा के राजीव राय ने 162943 वोटों से हरा दिया. 


बीजेपी की एक और सहयोगी निषाद पार्टी का दगा हुआ कारतूस निकली. बीजेपी ने संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को संतकबीर नगर सीट से टिकट दिया था. वो बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे थे, बावजूद इसके उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा. सपा के लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद ने 92170 वोटों से प्रवीण निषाद को हरा दिया. 


अखिलेश यादव का MY फॉर्मूला रहा हिट, 100 पर्सेंट रहा स्ट्राइक रेट