सपा महिला उम्मीदवारों ने फहराया परचम, 5 सीटों पर दर्ज की जीत, जानें- कौन कितनी पढ़ी लिखी है
UP Lok Sabha Elections Result 2024: यूपी से समाजवादी पार्टी की पांच महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. जानिए ये कितनी पढ़ी लिखी हैं.
UP Lok Sabha Elections Result 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. 37 सीटें जीतने के साथ समाजवादी पार्टी यूपी की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. समाजवादी पार्टी की पांच महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इनमें कैराना से इकरा हसन, मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव, मुरादाबाद से रुचिवीरा, मछलीशहर से प्रिया सरोज और बांदा से कृष्णा देवी का नाम शामिल हैं. आईए आपको बताते हैं कि कौन कितनी पढ़ी लिखी है.
डिंपल यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मैनपुरी सी जीत दर्ज की है. उन्होंने लखनऊ के आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. इसके साथ ही वो लखनऊ यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है.
इकरा हसन
कैराना से सीट से सपा उम्मीदवार इकरा हसन ने बीजेपी के प्रदीप कुमार को 69116 वोटों से हरा दिया है. इकरा हसन मुज़फ़्फ़रनगर के प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखती है. उनके दादा, पिता और मां भी सांसद रह चुके हैं. उनके भाई नाहिद हसन लगातार तीसरी बार विधायक है, इकरा हसन ने दिल्ली के क्वींस मेरी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है और दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी के बाद लंदन से इंटरनेशनल लॉ एंड पॉलिटिक्स से ग्रेजुएशन किया है.
रुचि वीरा
रुचि वीरा ने यूपी की मुरादाबाद सीट से दर्ज की है. उनका जन्म यूपी के बिजनौर ज़िले में हुआ है. उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. वो साल एक बार विधायक भी रह चुकी हैं.
प्रिया सरोज
मछली शहर सीट पर जीत दर्ज करने वाली प्रिया सरोज सबसे कम उम्र की सांसद बनी है. प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में सपा के पूर्व सांसद व वर्तमान में केराकत से सपा विधायक तूफ़ानी सरोज की बेटी हैं. वो महज 26 साल की उम्र में सांसद बनी है. प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता है. उन्होंने नोएडा से एलएलबी किया है.
कृष्णा देवी पटेल
बांदा से सपा की कृष्णा देवी ने बीजेपी के आरके सिंह पटेल को 71210 वोटों से हराया है. कृष्णा देवी पटेल 12वीं पास हैं.