UP Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी यूपी की सबसे ज्यादा सांसदों वाली पहली पार्टी बन गई है. सपा ने बीजेपी को भी पछाड़ते हुए 37 सीटों पर जीत दर्ज की. ऐसे में अब सबसे ज्यादा चर्चा उन विधायकों की हो रही है जिन्होंने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुए राज्यसभा चुनाव में अखिलेश यादव को धोखा देते हुए बीजेपी का साथ दिया था. 


अयोध्या की गोसाईंगंज सीट से सपा विधायक अभय सिंह ने राज्यसभा चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को धोखा दिया था. अयोध्या ऐसी सीट हैं जहां बीजेपी सबसे मज़बूत स्थिति में दिख रही थी, माना जा रहा था कि इस सीट से बीजेपी को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. लेकिन, ऐसा हुआ अभय सिंह की बगावत का भी सपा पर असर नहीं पड़ा और अयोध्या में सपा ने जीत हासिल की. 


सपा से बगावत करने वाले विधायकों की सीट का हाल
अखिलेश यादव को धोखा देने वाले रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडे और अमेठी की गौरीगंज सीट से सपा विधायक राकेश सिंह ने भी राज्यसभा चुनाव में सपा के विरोध में जाकर वोटिंग की थी, ये दोनों ही सीटें कांग्रेस के खाते में थी. यहां भी बागी विधायकों का कोई असर देखने को नहीं मिला. इंडिया गठबंधन ने रायबरेली और अमेठी में भारी वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. 


प्रयागराज सपा विधायक पूजा पाल ने सपा से बगावत की थी लेकिन, इसका असर लोकसभा चुनाव में देखने को नहीं मिला. प्रयागराज और कौशांबी सीट पर भी इंडिया गठबंधन को जीत मिली और बीजेपी का हार का मुंह देखना पड़ा. अमेठी सदर सीट से सपा विधायक महाराजी देवी ने भी वोटिंग से अनुपस्थित रहकर बीजेपी की मदद की थी. यही नहीं चुनाव में भी उनकी बेटी और बेटा इंडिया गठबंधन के विरोध में चुनाव प्रचार करते दिखे थे.  


जालौन की कालपी सीट से समाजवादी पार्टी के बागी विनोद चतुर्वेदी,अंबेडकर नगर की जलालपुर से सपा विधायक राकेश पांडे और बदायूं की बिसौली सीट से सपा विधायक आशुतोष मौर्य ने भी अखिलेश यादव से खुलकर बगावत करते हुए बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में वोट किया था. लेकिन जालौन, अंबेडकरनगर और बदायूं तीनों ही सीटों पर अब सपा का कब्जा है.  


UP Lok Sabha Election Results 2024: क्या अब मुस्लिमों को टिकट नहीं देगी BSP? मायावती ने हार के बाद दिए संकेत