UP Lok Sabha Election 2024: 'इस बार तो चाचा साथ हैं...', सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने 'मोदी लहर' का जिक्र कर किया बड़ा दावा
UP Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी ने फिरोजाबाद सीट से विश्वदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने कहा कि प्रदेश में चुनाव बहुत अच्छा चल रहा है. एक साल का मेहनत का परिणाम कैद होगा.
![UP Lok Sabha Election 2024: 'इस बार तो चाचा साथ हैं...', सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने 'मोदी लहर' का जिक्र कर किया बड़ा दावा up lok sabha elections samajwadi party Firozabad candidate Akshay Yadav says we win election Mention Modi Lahar ann UP Lok Sabha Election 2024: 'इस बार तो चाचा साथ हैं...', सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने 'मोदी लहर' का जिक्र कर किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/20c0bfd9dc69753f053953d23b12a2f01714905751162487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी ने अक्षय यादव को फिरोजाबाद सीट से प्रत्याशी बनाया है. अक्षय यादव ने 2014 में इस सीट से चुनाव जीता था, लेकिन 2019 में हार मिली थी और अब एक बार फिर सपा ने फिरोजाबाद में अक्षय यादव पर भरोसा जताया है. आज यानी रविवार (5 मई) को फिरोजाबाद में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, 7 मई को यहां वोटिंग है.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एबीपी न्यूज ने अक्षय यादव से बातचीत की. इस दौरान सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने आरोप लगाया कि जब बीजेपी के पास मुद्दे नहीं होते तो धर्म की बात करते हैं. प्रशासन दबाव में है और एकतरफा सपा के कार्यकर्ताओं को रेड कार्ड दिखाने का काम कर रही है. बीजेपी हताशा के चलते बल का प्रयोग करवा रही है. हम दायरे में रहकर सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं. इस बार चाचा (शिवपाल सिंह यादव) साथ हैं, चुनाव जीत रहे हैं.
''हम अच्छे मार्जिन से जीतेंगे''
बीजेपी ने फिरोजाबाद सीट से विश्वदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने कहा कि प्रदेश में चुनाव बहुत अच्छा चल रहा है. एक साल का मेहनत का परिणाम कैद होगा. हम चुनव जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम 14 में मोदी लहर में चुनाव जीते. 2019 में चाचा सामने थे, वो वोट काटे इसलिए हारे. अब चाचा साथ हैं इंडिया गठबंधन और हम अच्छे मार्जिन से जीतेंगे.
अक्षय यादव ने लगाया प्रशासन पर गंभीर आरोप?
अक्षय यादव ने कहा कि हम राम बजरंग बली को मानते हैं. चुनाव का मुद्दा किसानों का संविधान बचाने का है. उन्होंने चुनाव प्रचार का जिक्र करते हुए कहा कि अगर सपा का झंडा लगाना गलत है तो सिरसा में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर बीजेपी का झंडा लगा भी गलत है. हमने प्रशासन को शिकायत की तब झंडा हटा. बीजेपी के लोग मार्जिन कम करना चाहते हैं. गुंडे बीजेपी में हैं, प्रशासन उचित कार्यवाही करे. आखिरी में उन्होंने नारा दिया कि यूपी की 80 सीट हराओ बीजेपी हटाओ. 80 की 80 सीटें बीजेपी हारने वाली है. प्रशासन एकतरफा कार्रवाई न करे निष्पक्ष चुनाव कराए.
ये भी पढ़ें: मैनपुरी की घटना पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'उम्मीद भी क्या कर सकते हैं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)