UP Lok Sabha Elections Result 2024: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश का पहला रुझान सामने आ गया है. शुरूआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी बाजी मारते हुए दिख रही है. बीजेपी आगे निकल गई है. जबकि समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का इंडिया गठबंधन दूसरे नंबर पर है. इस बीजेपी बहुजन समाज पार्टी और अन्य का खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है. चंदौली सीट पर बीजेपी आगे हैं. यहां से बीजेपी ने महेंद्र नाथ पांडेय को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा गाजियाबाद सीट पर अतुल गर्ग के भी आगे होने की सूचना है. इसके अलावा कानपुर से रमेश अवस्थी, कन्नौज से अखिलेश यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव और गोरखपुर से रवि किशन और बाराबंकी से तनुज पुनिया आगे हैं.मुरादाबाद में बैलेट पेपर की गिनती शुरू रुझानों में भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह आगे हैं. कैराना लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, सपा प्रत्याशी इकरा हसन से आगे है. आगरा लोकसभा सीट भाजपा के प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पोस्टल बेलेट पेपर में आगे है.
4 जून मंगलवार को सुबह ठीक 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु की गई है. सबसे पोस्टल बैलेट से मिले वोटों की गिनती हो रही है. जिसके बाद मतपेटियां खुलना शुरू होगीं. ठीक 8.30 बजे से ईवीएम खुलना शुरू होंगी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश की तस्वीर और साफ होना शुरू हो जाएगी. वोटों की गिनती के लिए
बता दें कि यूपी लोकसभा चुनाव की सभी 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में वोटिंग हुई थी, जिसके बाद आज वोटों गी गिनती की जा रही है. यूपी में राज्य के सभी 75 जनपदों के 81 केंद्रों पर मतगणना हो रही है. इसके लिए सभी केंद्रों पर ज़बरदस्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि काउंटिंग को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. मतगणना स्थल की सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी. इसके लिए क्षेत्रीय पुलिस बल, राज्य पुलिस बल और सीएपीएफ की तैनाती की गई है.
चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार ने यूपी की जनता को दिया बड़ा झटका, बढ़ा दिया बस का किराया