UP Lok Sabha Result 2024: उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाला राज्य है. सबसे ज्यादा सीटें होने की वजह से भाजपा 11 मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा था. बीजेपी 11 मंत्रियों में से 7 मंत्रियों का हार का सामना करना पड़ा है. यूपी में प्रधानमंत्री के अलावा जिन केंद्रीय मंत्रियों ने जीत दर्ज की उनमें लखनऊ से राजनाथ सिंह, आगरा से प्रो. एसपी सिंह बघेल, महराजगंज से वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और मीरजापुर से अपना दल की अनुप्रिया पटेल शामिल हैं.


लोकभा चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा चर्चाओं में अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को इस बार हार का सामना करना पड़ा. इनके अलावा चंदौली से डा. महेंद्र नाथ पांडेय, जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी, मोहनलालगंज से कौशल किशोर और फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति को भी हार का सामना करना पड़ा. उधर योगी सरकार के मंत्री, पीलीभीत से जितिन प्रसाद और हाथरस से अनूप प्रधान वाल्मीकि ने जीत हासिल की है. 


कौन जीता-कौन हारा? 
राज्य के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मैनपुरी में सपा की डिंपल यादव और मंत्री दिनेश प्रताप कांग्रेस नेता राहुल गांधी से रायबरेली में बड़े अंतर से पराजित हुए. बता दें कि भाजपा और अन्य दलों ने 12 विधायकों को चुनाव में उतारा था, जिनमें आठ को जीत हासिल हुई.फूलपुर सीट से उतरे भाजपा विधायक प्रवीण पटेल को जीत मिली. गाजियाबाद विधायक अतुल गर्ग को गाजियाबाद और मझवां से विधायक विनोद बिंद ने भदोही से जीत दर्ज की. वहीं, भाजपा विधायक ओम कुमार को नगीना में हार का सामना करना पड़ा. रालोद विधायक चंदन चौहान को बिजनौर में जीत हासिल हुई जबकि विधायकरिंकी कोल (अपना दल एस) राबर्टसगंज से हार गईं. 


वहीं, कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी को हार का सामना करना पड़ा है. सपा प्रमुख ने अखिलेश यादव को कन्नौज, जियाउर्रहमान बर्क को संभल, लाल जी वर्मा को अंबेडकरनगर और अवधेश प्रसाद को फैजाबाद से जीत हासिल हुई. सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा लखनऊ सीट से चुनाव हार गए. भाजपा ने विधान परिषद सदस्य साकेत मिश्र श्रावस्ती से व राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर बलिया में चुनाव हार गए.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव का MY फॉर्मूला रहा हिट, 100 पर्सेंट रहा स्ट्राइक रेट