UP Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद एक यूट्यूबर ने मुस्लिम वेशभूषा में सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला वीडियो पोस्ट कर दिया. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की कम सीट आने पर एक युवक ने मुस्लिम भेष में रील बनाया. युवक ने सिर पर टोपी पहनकर और दाढ़ी लगाकर वीडियो बनाया, जिसमे हिंदुओं को भड़काने और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया.


सोशल मीडिया में पोस्ट की गई रील से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की स्थिति पैदा हो सकती थी. पहले भी यह युवक आपत्तिजनक टिप्पणी वाली वीडियो पोस्ट कर चुका है. मुस्लिम भेष बनाकर भड़काऊ रील पोस्ट करने वाले युवक का नाम है धीरेंद्र राघव, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


यूट्यूब धीरेंद्र राघव के खिलाफ कार्रवाई


यूट्यूब धीरेंद्र राघव ने पहले भी आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए हैं. मुस्लिम भेष में धीरेंद्र राघव ने हिंदुओं को भड़काने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली रील पोस्ट की जो वायरल होने लगी. धीरे धीरे कर वीडियो वायरल होने लगी और जब वीडियो का संज्ञान पुलिस ने लिया तो तत्काल आरोपी यूट्यूबर धीरेंद्र को हिरासत में लिया गया. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली वीडियो को हटाया गया और धीरेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की गई.


आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले धीरेंद्र के इंस्टाग्राम के 27 हजार फॉलोअर हैं, जिसमें से अपलोड की गई वीडियो को 15 हजार लोगों ने लाइक किया और 3500 से ज्यादा कमेंट किए गए. आपत्तिजनक रील को सोशल मीडिया से हटा दिया गया. मुस्लिम भेष में रील बनाने वाले धीरेंद्र के खिलाफ आगरा के न्यू आगरा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया.


आलत्तिजनक वीडिया किया था पोस्ट


थाना न्यू आगरा पुलिस ने आरोपी धीरेंद्र के खिलाफ धारा 295A , 505 में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला आपत्तिजनक वीडियो रील पोस्ट किया था, जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई. आरोपी व्यक्ति थाना न्यू आगरा क्षेत्र का ही रहने वाला है जिसे न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है साथ ही थाना पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: वाराणसी: अस्सी घाट के 13 स्ट्रीट फूड दुकानों का आवंटन निरस्त, नगर आयुक्त ने की कार्रवाई