यूपी की इन 13 सीटों पर कल वोटिंग, बसपा के लिए किला बचाने की चुनौती, 4 सीटों पर फंस सकती है BJP?
UP Lok Sabha Election 2024: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज कल मतदान होगा. यहां पढ़ें सभी 13 सीटों का गणित
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान 1 जून, शनिवार को होगा. 1 जून को सातवें चरण के लिए वोटिंग होगी और इसके साथ ही ढाई महीने लंबे चले चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने से सिर्फ 1 कदम दूर रहेगी. चुनावों के परिणाम 4 जून को आएंगे. सातवें और अंतिम चरण में यूपी में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में वोटिंग होगी. इन
साल 2019 के चुनाव में इन 13 सीटों में 2 सीटें भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी अपना दल सोनेलाल ने जीती थीं और बाकी 2 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी ने परचम लहराया था. साल 2019 के आम चुनाव में बसपा ने घोसी और गाजीपुर में जीत दर्ज की थी.वहीं अपना दल ने मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में जीत हासिल की थी. इसमें चार सीटों पर बीजेपी की भी गाड़ी फंस सकती है. सपा का दावा है कि वह गाजीपुर और घोसी जीत रही है. वहीं दो सीटें ऐसी हैं जहां 2019 में जीत का अंतर 15 हजार के करीब था इसमें चंदौली और बलिया सीट शामिल है.
महाराजगंज लोकसभा सीट पर साल 2019 के चुनाव में 64.07 फीसदी मतदान हुआ था. बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की और जीत का अंतर 3 लाख 40 हजार 424 वोटों का था.
गोरखपुर लोकसभा सीट पर भी बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और 59.81 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस सीट पर बीजेपी ने 3 लाख 1 हजार 664 मतों के अंतर से प्रतिद्वंदी को हराया था.
यूपी को लेकर वरिष्ठ पत्रकार ने किया नया दावा, NDA या INDIA गठबंधन किसे लगेगा झटका?
कुशीनगर सीट पर भी बीजेपी जीती थी. उस चुनाव में भाजपा ने 3 लाख 37 हजार 560 मतों के अंतर से जीती थी और इस सीट पर 59.79 फीसदी वोटिंग हुई थी.
देवरिया लोकसभा सीट पर बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की थी और 2 लाख 49 हजार 931 मतों से सीट जीती. इस सीट पर 57.9 फीसदी पोलिंग हुई थी.
बांसगांव में बीजेपी ने 1 लाख 53 हजार 468 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी और यहां कुल 49.88 फीसदी वोटिंग हुई थी.
बात घोसी सीट की करें तो यहां से बसपा ने जीत हासिल की और उसकी जीत का अंतर 1 लाख 22 हजार 568 वोट थे. 2019 के चुनाव में घोसी सीट पर 57.31 फीसदी वोटिंग हुई थी.
सलेमपुर में बीजेपी ने 2019 के चुनाव में जीत हासिल की और 1 लाख 12 हजार 615 मतों से सीट अपने नाम की. उस चुनाव में सलेमपुर में 55.43 फीसदी वोटिंग हुई थी.
इसके बाद बलिया सीट पर बीजेपी ने सिर्फ 15 हजार 519 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. इस सीट पर 54.35 फीसदी वोटिंग हुई थी.
गाजीपुर सीट पर बसपा ने 1 लाख 19 हजार 392 मतों से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में गाजीपुर में 58.88 फीसदी वोटिंग हुई थी.
इसके बाद चंदौली में भी बीजेपी ने जीत हासिल की थी. यहां बीजेपी ने 13 हजार 959 वोटों से जीत दर्ज की और 61.83 फीसदी पोलिंग हुई थी.
वाराणसी सीट पर बीजेपी ने 2019 में 4 लाख 79 हजार 505 मतों से जीत हासिल की और उस चुनाव में इस सीट पर 57.13 फीसदी वोटिंग हुई थी.
मिर्जापुर में बीजेपी की सहयोगी अपना दल ने 2 लाख 32 हजार 8 मतों से जीत हासिल की थी और 60.11 पर वोटिंग हुई थी.
रॉबर्ट्सगंज में भी अपनादल ने 54 हजार 336 मतों से जीत हासिल की थी और 57.37 फीसदी वोटिंग हुई थी.