UP Lok Sabha Election 2024 Live Streaming: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव सातवें चरण की वोटिंग के साथ ही चुनाव की प्रक्रिया खत्म हो गई है. जिसके बाद अब सबकी नजरे 4 जून पर टिकी है जब वोटों की गिनती की जाएगी. एबीपी न्यूज पर आप सबसे तेज लोकसभा चुनाव नतीजे देख सकते हैं.
एबीपी लाइव पर सुबह से ही यूपी लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 लाइव स्ट्रीमिंग चलेगी. जिस पर हम तमाम आंकड़े सबसे पहले अपडेट करते रहेंगे और एक-एक आकंड़ा पेश करते रहेंगे. आप लोकसभा चुनाव के नतीजे एबीपी न्यूज के टीवी चैनल, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम अकाउंट, सोशल मीडिया साइट एक्स और यूट्यूब पेज पर लाइव देख सकते हैं.
एबीपी पर देखे यूपी लोकसभा चुनाव नतीजे लाइव
इस बार उत्तर प्रदेश में BJP के नेतृत्व वाले एनडीए और समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के 'इंडिया' गठबंधन के बीच मुकाबला है. वहीं बहुजन समाज पार्टी अकेले मैदान में हैं. यूपी में बीजेपी जहां सभी 80 सीटों को जीतने का दावा कर रही है तो वहीं विपक्ष की ओर से भी जीत के दावे किए जा रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार 79 सीटों पर जीत के दावे कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के आने से पहले एबीपी सीवोटर ने देश के सियासी मिजाज को भांपने की कोशिश की है और एग्जिट पोल किया है जिसमें यूपी में बीजेपी शानदार प्रदर्शन करते दिख ही है. बीजेपी इस बार 2019 से ज़्यादा सीटों ला सकती है वहीं इंडिया गठबंधन कई सीटों पर कड़ी चुनौती दे रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार यूपी में बहुजन समाज पार्टी का खाता खुलना भी मुश्किल दिखाई दे रहा है.
एग्जिट पोल में देश के मूड पर निषाद समाज की प्रतिक्रिया, पीएम मोदी को लेकर किया दावा
एबीपी सीवोटर एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में इस बार एनडीए के वोट प्रतिशत में गिरावट आई है. एनडीए को 44.1 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है जबकि इंडिया गठबंधन को 36.9 फीसदी वोट शेयर मिलने के आसार हैं. वहीं बसपा के खाते में 14.2 फीसदी वोट शेयर आ सकता है.
वहीं सीट की बात करें तो यूपी में एनडीए यानी बीजेपी और उसके सहयोगियों को 62-66 सीटें मिल सकती हैं. उधर सपा और कांग्रेस के इंडिया अलायस को 15-17 सीटें मिलने के आसार हैं. बसपा का इस बार यूपी में खाता भी खुलते नहीं दिखाई दे रहा है.
Disclaimer: एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 जून से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और -5 प्रतिशत है.