यूपी में किस पार्टी को कितनी मिल रही है सीट? जानिए सबकुछ
यूपी में इंडिया गठबंधन रुझानों में एनडीए से आगे बढ़ता दिख रहा है. वहीं कई सीटों पर पेंच फसता हुआ भी दिखाई दे रहा है. रुझानों में कई सीटों पर मोदी सरकार के मंत्रियों की भी सीट फंसते नजर आ रही है.
UP Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान हुआ था. यहां सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता ने धुआंधार चुनाव प्रचार किया था. इस बार इंडिया गठबंधन के तहत सपा-कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. वहीं बीजेपी ने भी एनडीए गठबंधन के तहत छोटे-छोटे कई दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. यूपी में अगर 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां सपा-बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन कुल 15 सीट ही जीत पाई थी. बीजेपी ने अकेले 62 सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं अपना दल(एस ) और दो और कांग्रेस को एक सीट ही मिली थी.
लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट की बात करें तो यूपी में रुझानों में इंडिया गठबंधन आगे और एनडीए पीछे चल रहा है. वहीं दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक यूपी में सीटों के रुझान की बात करें तो सपा को 32 बीजेपी को 38 कांग्रेस को 7 आरएलडी को 2 और चंद्रशेखर अपनी नगीना सीट सीट से लीड कर रहे है. कई सीटों पर मोदी सरकार के मंत्री भी अपने सीटों से पीछे चल रहे है. रुझानों में बीजेपी की कई सीटों पर पेंच फसता हुआ नजर आ रहा है.
आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था. फिर भी कुल 16 सीटों पर ही उन्हें जीत हासिल हुई थी. वहीं कांग्रेस की बात करें तो उसको केवल 1 सीट रायबरेली ही मिल पाई थी. बीजेपी ने अपने अकेले दम पर 80 में से कुल 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार बीजेपी कई छोटे-छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही थी. वहीं मतगणना के रुझानों को देखकर लगा रहा है कि बीजेपी को इस बार इंडिया गठबंधन से कम सीटें मिलती दिख रही है.