UP News: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने जेल में बंद भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विधायक का बचाव करते हुए एक विवादित बयान दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नाबालिग लड़की का विधायक के घर पर सुसाइड करने का कारण उसके दूसरे जाति (हिंदू) के लड़के से गलत संबंध थे, जबकि विधायक उसको अपनी जाति (मुस्लिम) में विवाह करना चाहते थे. जिस कारण भाजपा के लोगों ने राजनीतिक साजिश कर सपा विधायक को फंसा दिया है. ऐसे में योगी सरकार को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.


विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार विपक्षी नेताओं को गलत तरीके से फंसा रही है. सीएम योगी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं, कानून का बेजा इस्तेमाल कर रहे है जो बहुत ही घातक है. वहीं भदोही विधायक और उनके बेटे व परिवार पर नाबालिग नौकरानियों को प्रताड़ित करने के आरोप में विधायक और उनके बेटे को न्यायिक हिरासत में जेल में रखने से जुड़ा सवाल किया गया.


तब नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा की कि योगी सरकार लगातार समाजवादियों का उत्पीड़न कर रही है. उसमें से एक भदोही सदर से सपा विधायक जाहिद बेग का भी है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधायक के घर पर काम करने वाली लड़की का मोबाइल कॉल डिटेल अभी तक क्यों नहीं निकाला गया है. योगी सरकार ने मनगढ़ंत साजिश कर विधायक के मुस्लिम होने के चलते मुलजिम बनाना चाहती है.


सीएम के इशारे हो रहा- सपा नेता
वहीं लाल बिहारी यादव ने कहा कि नाबालिग नौकरानी की मौत और बाल बंधुआ श्रम के मामले में विधायक की पत्नी सीमा बेग को पहले ही फंसाया जा चुका है. मुख्यमंत्री के इशारे पर सारी कहानी की जा रही है और सपा विधायकों को फंसाने के लिए भाजपा सरकार गलत तरीके से कानून के नुमाइंदों का इस्तेमाल कर जेल में डालने का काम कर रही है.


लाल बिहारी यादव ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारण सत्ता पक्ष घबराया है. भाजपा के लोग करारी हार से डरे सहमें हुए हैं, इसीलिए सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को दबाना और कुचलना चाहते है. सपा के नेताओं विधायकों पर लगातार फर्जी मामलों में कार्रवाई की जा रही है. ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. 


गर्लफ्रेंड को दशहरा मेला घुमाने के लिए बाइक चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार, 4 बाइक बरामद


सरकार पर जुबानी हमला
वहीं सपा विधायक जाहिद बेग द्वारा नाबालिग लड़की से काम कराने के सवाल पर सपा नेता प्रतिपक्ष ने कहा की आप कही भी चले जाइए चाहे होटल हो बड़ा घर हो या फिर कहीं और सब जगह नाबालिग ही काम करते मिलेंगे. नेता प्रतिपक्ष ने बड़ी बात कहते हुए योगी सरकार से सवाल पूछ लिया की सरकार गरीब घर के लोगों को यह कह दें कि जो भी गरीब परिवार है उन्हें दो वक्त की रोटी देंगे तो कोई गरीब किसी के यहां काम नहीं करेगा. परिवार और पेट पालने के लिए ही काम करते है, और लोग उन्हें काम भी इसी तर्ज पर देते देते है.


वहीं 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा कांग्रेस गठबंधन के मुद्दे पर लाल बिहारी यादव ने कहा कि यह अखिलेश यादव और राहुल गांधी के बीच की बात है. दोनों नेता आपस में बैठकर इस मामले पर अंतिम फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि सपा सभी 10 सीटों पर चुनाव लडेगी और जीतेगी.