Ambedkar Nagar News Today: अंबेडकरनगर में आज एक एक सिरफिरा आशिक हाई टेंशन पोल पर चढ़ कर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया. उसे नीचे उतारने के लिए ग्रामीणों के साथ उसकी प्रेमिका भी उससे गुहार लगाती रही. पुलिस की कार्रवाई से आहत होकर सिरफिरा आशिक हाई टेंशन पोल पर चढ़ गया.


सिरफिरे आशिक को उतारने के लिए पुलिस को कड़ी मसक्कत करनी पड़ी, लेकिन वह उतरने को तैयार नही था. यहां तक नीचे से उसकी प्रेमिका भी उतरने के लिए विनती कर रही थी. जब वहां मीडिया कर्मी पहुंचे तब जाकर वह नीचे आया. उसका आरोप था कि पहले प्रेमिका के पिता ने उसे मारा पीटा उसके बाद पुलिस उसे 4 दिन से थाने में बैठा के रखा था. हालांकि पुलिस युवक को थाने ले जाने की बात से इंकार किया है.


हाईटेंशन पोल पर चढ़ा युवक 


पूरा मामला यूपी के अंबेडकरनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र का है, जहां एक गुप्ता नाम का सरफिरा आशिक हाइटेंशन पोल पर चढ़ गया. उसे हाईटेंशन पोल पर चढ़ा देख भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एक लड़की भी पहुंची, जिसके बारे में बताया गया कि वह पोल पर चढ़े अंकुश गुप्ता की प्रेमिका है. सभी अंकुश से नीचे उतरने के लिए कहने लगे, लेकिन वह नीचे नहीं उतर रहा था और लोगों से कहा कि जब तक यहां मीडिया नहीं आएगी वह नीचे नहीं उतरेगा.


आशिक ने लगाया प्रमिका के पिता पर गंभीर आरोप


मौके पर जब मीडिया कर्मी पहुंचे तब अंकुश नीचे उतरा. उसने मीडिया को दिए गए बयान में बताया कि वह प्रेमिका के पिता से बात करने के लिए उसके घर गया, तो उसे बहुत मारा पीटा और उसके विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. आज चार पांच दिनों से हमको थाने में रखा गया है. हमेशा मुझे मेंटली टार्चर करते रहते हैं. मारते हैं. गंदी-गंदी बाते करते हैं. हमारे पिता को भी थाने बुलाकर मारा गया. हम दोनों बालिग हैं. शिव बाबा में शादी कर लिए हैं. कोर्ट में भी हमारा बयान दर्ज हुआ है. जिसमें इन्होंने हमारे पक्ष में बयान दिया है. हम चाहते हैं कि हम दोनों बिना किसी प्रॉब्लम के रहें. हमें किसी से कोई झगड़ा लड़ाई नही चाहिए.


युवक के बयान पर पुलिस ने किया किनारा


इस पूरे मामले में पुलिस ने युवक को थाने लाने वाली बात से किनारा कस लिया है. उसका कहना है कि युवक के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज है. लड़की को बरामद किया गया था. आज यह युवक हाईटेंशन पोल पर चढ़कर ड्रामा कर रहा है कि ताकि उसके ऊपर कोई कार्यवाही न की जाय और लड़की से उसकी शादी करा दी जाय. फिलहाल युवक को पोल से उतार गया है और कार्रवाई की जा रही है.


अम्बेडकरनगर थाना अहिरौली अंतर्गत पुलिस के पास रामभवन यादव जो अहिरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इन्होंने सूचना दी थी कि इनकी बेटी जो 21 वर्ष की है को इन के गांव का लड़का अंकुश गुप्ता लेकर चला गया है. इस सूचना पर पुलिस ने अपराध संख्या 113/24 धारा 366 अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया था और इनकी बेटी को बरामद किया था. 


(यज्ञेश त्रिपाठी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Elections 2024: 'आतंकवादियों को छुड़ाने का काम करते हैं', रामगोपाल के बयान पर सीएम योगी ने किया पलटवार