UP LPG Cylinder Price Reduced: 1 अगस्त 2022 को आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है. दरअसल आज 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये कम कर दिए गए हैं. गैस सिलेंडर के कम हुए दाम आज ही लागू हो गए हैं. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में भी आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 36 रुपये सस्ता हो गया है. गौरतलब है कि गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती होने के बाद प्रदेश के विभिन्न शहरों में भी कीमतों में बदलाव बुआ है. चलिए जानते हैं राजधानी लखनऊ से लेकर मेरठ और मथुरा तक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की ताजा कीमत क्या है.


यूपी के शहरों में कमर्शियल LPG सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत क्या है?



  • लखनऊ- 2086.00 रूपए

  • आगरा- 2026.00 रूपए

  • नोएडा- 1997.00 रूपए

  • गाजियाबाद- 1997.00 रूपए

  • गोरखपुर- 2160.50 रूपए

  • कानपुर- 2020.50 रूपए

  • वाराणसी- 2163.00 रूपए

  • अलीगढ़- 2053.00 रुपए

  • मेरठ-1997.00 रुपए

  • मथुरा-2041.00 रुपए


कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटने का किन्हें हुआ फायदा?


गौरतलब है कि एलपीजी के कमर्शियल सिलेंडर पर आज महंगाई से राहत देते हुए 36.00 रुपये घटा दिए गए हैं. जिसके बाद आज से 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर 36.00 रुपये सस्ता हो गया है. इसका सीधा फायदा रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे और अन्य कमर्शियल यूज करने वालों को होगा.


क्या घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी घटे हैं?


बता दें कि आज सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में आज न तो कोई कटौती की गई है ना ही रेट में में कोई बढ़ोतरी की गई है, फिलहाल 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई वाले रेट पर ही मिल रहा है.


ये भी पढ़ें


UP Breaking News Live: NIA की रेड के बाद अब यूपी ATS की छापेमारी, बाराबंकी के एक युवक से हो रही पूछताछ


UP IPS Transfer: UP में सात IPS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए Lucknow के कमिश्नर, Kanpur को मिला नया पुलिस आयुक्त