UP Lucknow Cantt Assembly Election 2022 Prediction: उत्तर प्रदेश की लखनऊ कैंट (175) विधान सभा क्षेत्र पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी का बराबर का दबदबा रहा है. दोनों पार्टियों ने लखनऊ कैंट विधान सभा की सीट 7-7 बार अपने कब्जे में रखा है. लखनऊ कैंट विधानसभा सीट (Lucknow Cantt Assembly) उत्तरप्रदेश की चर्चित सीटों में से एक रही है. वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) ने सपा की अर्पणा यादव को पराजित कर जीत हासिल की थी.

परंतु बाद में रीता बहुगुणा के द्वारा सीट को रिक्त कर देने से वर्ष 2019 में उपचुनाव हुए थे. इस उपचुनाव में भाजपा के सुरेश चंद्र तिवारी ने जीत हासिल की. इस बार यानी यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में लखनऊ कैंट विधान सभा सीट पर किस पार्टी को विजय मिलेगी. आइये ज्योतिष की नजरों से जानें.

UP Assembly Election 2022- लखनऊ कैंट (175) विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में

जब हम लखनऊ कैंट विधान सभा क्षेत्र की राशि पर विचार करते हैं तो ज्योतिष शास्त्र में लखनऊ कैंट मेष राशि के अंतर्गत आता है. मेष राशि वाले स्थान से चुनाव लड़ने के लिए मेष, कर्क, सिंह, कन्या, धनु और मीन राशि के जातकों के लिए शुभ होगा. इस राशि के जातक लखनऊ कैंट विधान सभा सीट से चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और चुनाव भी जीत सकते हैं. मेष, कर्क, सिंह, कन्या, धनु और मीन राशि में किस अक्षर नाम वाले आयेगें. नीचे सारणी से देख सकते हैं.

  • मेष राशि:चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
  • कर्क राशि:ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
  • सिंह राशि:-मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
  • कन्या राशि:ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
  • धनु राशि:ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
  • मीन राशि:दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में लखनऊ कैंट विधान सभा सीट के परिणाम पर एक नजर

वर्ष 2017 में हुए यूपी विधान सभा चुनाव में लखनऊ कैंट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रीता बहुगुणा ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहु अर्पणा यादव को पराजित किया था. बाद में रीता बहुगुणा के के लोकसभा सदस्य निर्वाचित हो जाने से यह स्थान रिक्त हो गया था. तो इसके लिए उपचुनाव 2019 में हुए थे. इस उप चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के सुरेश चंद्र तिवारी ने सपा प्रत्याशी मेजर आशीष चतुर्वेदी को 35438 वोट से हराया.

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 का परिणाम

स्थान                              

प्रत्याशी

 पार्टी

वोट

वोट (%)

प्रथम

रीता बहुगुणा

भाजपा

95402

50.9

दूसरा

अपर्णा यादव

  सपा

61606

32.87

 तीसरा

 योगेश दीक्षित

बसपा

26036

13.9

 

जीत का अंतर33796 मत

यह भी पढ़ें:-

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में 26 अक्टूबर को होने वाली किसान महापंचायत रद्द, जानें किसानों ने क्यों लिया यह फैसला?

 

Akhilesh- Priyanka की हवाई मुलाकात, क्या गठबंधन की बनेगी बात ? | Mudde Ki Baat